जरूरतमंद, विकलांग एवं गरीबों के बीच माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया कंबल का वितरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 25 दिसंबर 2022

जरूरतमंद, विकलांग एवं गरीबों के बीच माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया कंबल का वितरण

  • - 100गरीब,निर्धन,असहाय पुरुष,महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए बांटे गये गर्म कंबल
  • - पिछले दो सालों से लगातार गर्म कपड़े एवं कम्बल वितरण कर रही
  • - पिछले 900दिनों से रोज 100लोगों को लंगर लगा करा रही भर पेट भोजन

Blanket-distribution-madhubani
जयनगर/मधुबनी, इस सर्दी के मौसम में जरूरतमंद, विकलांग, गरीबों व खुले आसमान में गुजर-बसर कर रहे लोगों को एक चादर भी ढंग से मयस्सर नहीं होती है। ठण्ड में कई लोगों कि जान इस कारण से चली जाती है। मानव जीवन यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक भाई अमित कुमार राउत ने कहा कि हमारी संस्था ने हमेशा से ही जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठंड के बढ़ते मौसम में गरीब व असहाय की परेशानी को देखते हुए समय पर लोगों के द्वारा मदद पहुंचाई जा रही है, जो काफी सराहनीय कार्य है। कड़ाके की ठंड में असहायों की सेवा ही मानवता की सेवा है। उन्होंने कहा कि सोसायटी हमेशा लोगों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा करना परमधर्म है। आज इस अवसर पर 100 बुजुर्ग, वृद्ध,विकलांग,अहसहाय व जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया गया। कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गरीब, असहाय, निर्धन लोगों को माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर द्वारा कंबलो का वितरण किया गया। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और संस्था के लोगों को धन्यवाद करते हुए भाबुक हो गए। इसके अलावा हमारी संस्था यहाँ आकर प्रतिदिन 100लोगों को नि:शुल्क लंगर लगा कर पेट भर भोजन वितरण करते हैं। वहीं, संस्था के सह संयोजक सुमित कुमार राउत ने कहा कि संस्था द्वारा कंबल वितरण के इस दूसरे चरण में चिन्हित कर लोगों को कम्बल वितरण किया गया है। खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाकर बंजारा का जिंदगी गुजर बसर करने वाले लोगों, विकलांग, अहसहाय, निर्धन, जरूरतमंद, गरीबों के बीच 100 कम्बल वितरण करने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि जयनगर क्षेत्र में वैसे गरीब,असहाय, विकलांग लोगों के लिए दाताओं के माध्यम से 100 कम्बल मुहैया कराया गया है। जिसे हमारी संस्था द्वारा वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं। उन लोगों को चिन्हित कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण संस्था के द्वारा वस्त्र वितरण कार्यक्रम के तहत लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है। शहर एवं आसपास के लोगों को सर्दी एवं कपकापाती ठण्ड से बचाव के लिए कंबल बांटे गए। मधुबनी जिले भर में यह समाज सेवा के तहत लोगों को ख़ुशी दे रहा है। लॉकडाउन के समय में गरीबों को राशन वितरण कर लोगों की सहायता की, साथ ही पिछले लगभग 900दिनों से अनवरत लंगर लगा कर गर्म भोजन पेट भर लंगर लगा कर करवा रही है। संस्था के द्वारा लोगों की मदद समय-समय पर की जाती है। इस मौके पर संस्था के लक्ष्मण यादव ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा गरीब व निर्धन,असहाय पुरुष,महिलाओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल बांटे गये है और यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर संस्था के तरफ से माउंट कारमेल स्कूल कि रुपाली सिंह का केक काटकर जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर माउंट कारमेल स्कूल के निर्देशक प्रवीण सिंह, जयनगर नर्सिंग होम के डायरेक्टर अंकित कुमार,संस्था के सचिव विकास चंद्रा,पप्पू पुर्वे,संतोष शर्मा,अच्छेद्र सिसोदिया,आलोक झा,राहुल सूरी,गौरव जोशी,विवेक सूरी,अरुण कुमार,हर्ष कुमार एवं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच कि कामिनी साह,सबिता देवी,रानी कुमारी एवं अन्य दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: