मधुबनी : डीआरएम ने किया जयनगर स्टेशन का निरीक्षण, दिए जरुरी निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

मधुबनी : डीआरएम ने किया जयनगर स्टेशन का निरीक्षण, दिए जरुरी निर्देश

Drm-visit-jaynagar-station
जयनगर/मधुबनी, समस्तीपूर के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओ के उन्नयन व साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई निर्देश दिये। डीआरएम के इस निरीक्षण कार्यक्रम को अगले जनवरी महीने मे संभावित पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है। हलांकि डीआरएम ने इसे रुटीन निरीक्षण बताते हुये मिडियाकर्मियो से कहा कि रेलवे क्षेत्र मे चल रहे विभिन्न निर्माण परियोजनाओ का जायजा लेना प्राथमिकता है। स्पेशल निरीक्षण सैलून से यहां पहुंचे डीआरएम ने सबसे पहले नवनिर्मित रनिंगरुम का जायजा लिया।तत्पश्चात विभिन्न कार्यालयो का जायजा लेते हुये वे उपरी पूल के समीप निर्माणाधीन लिफ्ट निर्माणस्थल के समीप पहुंचे और अभिकर्ता को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व पार्सल कार्यालय मे अस्त व्यस्त स्थिति तथा बाहरी परिसर मे कुडा़-करकट डंप किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान भाजपा नेता उद्धव कुंवर ने उन्हे रेलवे क्षेत्र मे स्थित बाईपास सड़क मे व्याप्त अतिक्रमण की स्थिति से अवगत कराने हुये इस पर रोक लगाने की मांग की। इस चैम्बर के पवन यादव,जदयू नेता रामबाबु कामत समेत अन्य जनप्रतिनिधियो ने उन्हे विभिन्न स्थानीय समस्याओ की जानकारी देते हुये जयनगर रेलवे प्लेटफार्म के उत्तरी हिस्से मे उपरी अथवा भूमिगत पैदल पथ के निर्माण की मांग की। ज्ञातव्य हो कि उत्तरी हिस्से मे फूट ओवरब्रीज नही रहने से जहां यात्रियो को एक से दूसरे प्लेटफौर्म पर जाने मे परेशानी होती है, वही यूनियन टोल व आनन्दपूर मुहल्ला समेत अन्य स्थानीय लोगो को भी फजीहत का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम चन्द्रशेखर प्रसाद,सीनियर डीओएम डा. निलेश झा,सीनियर डीईईएन बीकेगुप्ता,सीनियर डीएसटी आशुतोष कुमार झा,रविन्द्र कुमार झा,आरपीएफ कमांन्डेन्ट एस.ए. जानी,दरभंगा के आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक,आरपीएफ सब इंसपेक्टर राजकुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: