मधुबनी : खाद संकट के सवाल पर भाकपा का प्रतिरोध मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

मधुबनी : खाद संकट के सवाल पर भाकपा का प्रतिरोध मार्च

  • कालाबाजारी एवं बिचौलियों के द्वारा खाद तस्करी पर आंदोलन तेज करोगी भाकपा

Cpi-madhubani-protest-for-fertilizer
मधुबनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की ओर से जिले में हो रहे खाद कालाबाजारी एवं बिचौलियों के द्वारा तस्करी  के कारण किसानों के समक्ष खाद संकट के सवाल पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया । पार्टी कार्यालय से जिला मंत्री मिथिलेश झा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय मधुबनी  पहुंचा। विगत दिनों  शहर के एक खाद माफिया के गोडाउन पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा छापेमारी करते हुए शील किया गया । हजारों बोड़ी खाद का मामला सामने आने से किसान आग बबूला हुए । एक तरफ किसानों  को दुगुने भाव में खाद खरीदने पर मजबूर होना पर रहा है । कहीं भी उचित मूल्य पर खाद आसानी से उपलब्ध नहीं है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूरे जिले में खाद के सवाल पर आंदोलन करेगी । उक्त बातें प्रतिरोध मार्च के बाद समाहरणालय के सामने एक धरनास्थल आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला मंत्री एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य मिथिलेश झा ने कहा । जिला मंत्री ने जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से आग्रह किया है की अविलंब जब्त किए गए खाद का कानूनी प्रक्रिया करते हुए जिले सभी प्रखंडों में वितरण करवाने की व्यवथा किया जाय । जिले की विभिन्न प्रखंडों में कई ऐसे खाद एवं धान खरीद बिक्री करने वाले माफियाओं का गिरोह सक्रिय है।  किसान सभा के जिला मंत्री लक्ष्मण चौधरी , राज्य सचिव मनोज मिश्र , शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा , बिहार महिला समाज के महासचिव पार्टी राष्ट्रीय परिषद सदस्य राज श्री किरण , जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण राय , जुबेर अंसारी ,   पार्टी के पंडौल अंचल मंत्री हरिनारायण सदाय, रहिका अंचल मंत्री अमरनाथ यादव , मो कासिम , संजय मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिरोध मार्च का मुख्य मांग था खाद माफिया एवं उसे संरक्षण देने वाले पदाधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल के अंदर बंद किया जाय। धरना की अध्यक्षता लक्ष्मण चौधरी कर रहे थे । वक्ताओं ने आगे कहा की दोषियों के ऊपर कारवाई नही होने पर सीपीआई आक्रामक आंदोलन करेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं: