बिहार : दलाई लामा की सुरक्षा के लिए बोधगया के चप्पे पर सीसीटीवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 दिसंबर 2022

बिहार : दलाई लामा की सुरक्षा के लिए बोधगया के चप्पे पर सीसीटीवी

dalai-lama-in-bodh-gaya
गया : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की जान को बिहार में बड़ा खतरा है। दलाई लामा इन दिनों बोधगया में हैं। वे यहां आज गुरुवार से कालचक्र मैदान में तीन दिवसीय प्रवचन उपदेश कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए देश—विदेश से लाखों बौद्ध श्रद्धालु बिहार के बोधगया पहुंच रहे हैं। कहा जा रहा कि करीब 50 से अधिक देशों से 3 लाख लोगों के आने की संभावना है। इसबीच केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि बोधगया में दलाई लामा की जान को खतरा है जिसके बाद बिहार सरकार हाई अलर्ट पर है। मिली जानकारी में बताया गया कि दलाई लामा की निगरानी के लिए चीनी महिला जासूस बोधगया पहुंची है। इस इनपुट के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। चीनी महिला जासूस का स्केच भी जारी किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने बिहार सरकार और राज्य पुलिस हेडक्वार्टर को इनपुट भेजा है कि दलाई लामा चीन के निशाने पर हैं। उनकी जान को खतरा है। चीन ने इस काम के लिए Ms Song Xiaolan नाम की एक चाइनिज महिला को जासूसी के लिए भेजा है। ऐसे में गया और बोधगया के चप्पे—चप्पे पर CCTV से नजर रखी जा रही है और सुरक्षा काफी बढ़ा दी गयी है। गया SSP हरप्रीत कौर ने बताया कि चीनी महिला निर्धारित समय से अधिक समय से गया—बोधगया में रह रही है। फिलहाल वह कहां है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उसका पासपोर्ट नंबर 901BAAB2J और वीजा नंबर PP No-EH2722976 है। उक्त महिला बौद्ध भिक्षु के रूप में बोधगया पहुंची है। स्केच जारी होने के बाद गया पुलिस फुल अलर्ट पर है तथा होटलों, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों एवं गया हवाई अड्डे समेत अन्य स्थानों पर सघन तलाशी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: