बिहार : उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया एमएसएमई एक्सपो का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

बिहार : उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया एमएसएमई एक्सपो का उद्घाटन

  • महिला उद्यमियों को मिलेगी विशेष सुविधा
  • मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत होगा 2000 नए उद्यमियों का चयन

Sameer-mahaseth-inaugrated-msme-expo
पटना, गांधी मैदान में आयोजित एमएसएमई एक्सपो 2022 का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने किया। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं और पुरुषों को एक नजर से देखती है। कई मामलों में महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाती है।उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार सरकार महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 4000 से अधिक महिलाओं को ₹10 लाख रुपए की सहायता राशि देकर उनका उद्योग लगवाया गया है। जीविका से जुड़ी महिलाओं को टेक्सटाइल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत सहायता प्रदान की गई है। जीविका की बहनों ने गारमेंट की फैक्ट्रियां लगाई हैं। 1 दिसंबर 2022 से पुनः मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग उद्योग लगाना चाहते हैं वह  इस योजना के तहत आवेदन करें। चयन होने पर 10 लाख रुपए की सहायता पक्की है। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार स्टार्टअप नीति में भी महिला उद्यमियों का विशेष ख्याल रखा गया है। स्टार्टअप नीति के तहत महिलाओं की सीड फंडिंग 5% अधिक रखी गई है। पुरुषों के मामले में 10 लाख तक की सीड फंडिंग है तो महिलाओं के मामले में 10 लाख 50 हजार तक की सीडफंडिंग की सीमा है। मुझे खुशी है कि बिहार की बच्चियां नए आइडिया के साथ आगे आ रही है। स्टार्टअप नीति के तहत फंडिंग के लिए जिन लोगों का चयन हुआ है उस में महिलाओं की संख्या लगभग आधी है।बिहार राज्य खादी मॉल और हैंडलूम हाट तथा बिहार एंपोरियम में भी महिला उद्यमियों को काफी प्राथमिकता दी जाती है। हैंडीक्राफ्ट के अधिकांश सामान तो महिला उद्यमियों द्वारा ही बनाए जाते हैं। बिहार के विकास में आधी आबादी की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार साथ में है। उद्योग के क्षेत्र में कोशिश करनी है और आसमान को छूना है। हमारी बहनें और बेटियां बुलंदी को छुएंगी तो पूरा बिहार उन पर गर्व करेगा, पूरा देश उन पर गर्व करेगा। एक्सपो का आयोजन डब्ल्यूइसीएस द्वारा किया गया। संस्था की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने एक्सपो में उद्योग मंत्री का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं: