मधुबनी : जयनगर में फिर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 दिसंबर 2022

मधुबनी : जयनगर में फिर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत

Accident-one-died-madhubani
मुधबनी जिले के जयनगर में फिर मौत की रफ्तार ने आज फिर एक 40 वर्षीय महिला की जान ले ली।  यह भीषण सड़क हादसा मधुबनी में हुआ है। मिल रही जानकारी के अनुसार, जयनगर-दरभंगा मुख्य मार्ग एनएच 527-बी पर तेज रफ्तार से जा रही मैजिक सड़क किनारे खड़े यात्रियों से सवार टेम्पू से टकरा गई। उस पर सवार में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन का इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा था। जिसे वेहतर ईलाज के लिए डी एम सी एच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जामुन पेड़ के मेघवारी गांव के निकट हुए इस हादसे में एक 40 वर्षीय महिला मृतक है. मृतकों की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव निवासी मंजू देवी पति स्वर्गीय बीरेंद्र कामत रूप में की गई है। मृतक महिला के चार बच्चे है, जिसमें दो लड़का एवं दो लड़की जिसका नाम इस प्रकार से है। पुरुषोत्तम कामत, रविशंकर कामत लड़का एवं प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी लड़की ये चारों बच्चे अविवाहित हैं। वहीं  35 वर्षीय दुल्लीपट्टी निवासी टेम्पू चालक संतोष मंडल को गंभीर स्थिति में अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जिसे भी बेहतर ईलाज के लिए  डी एम सी एच रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों की मानें तो टेम्पू दुल्लीपट्टी यात्रियों को लेकर जयनगर जा रही थी। रास्ते मे जामुन पेड़ के निकट एक यात्री के चढ़ने के लिए खड़ी थी तभी जयनगर से दरभंगा कि ओर सब्जी से लदे मैजिक दरभंगा कि ओर जा रही थी कोहरे कि वजह से गाड़ी गलत दिशा में जाकर टकरा गई जिससे यह स भीषण हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौेके पर ही एक महिला की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जिसकी सूचना पाकर जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार एवं अंचलाधिकारी सुधीर कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। और ग्रामीणों से वार्तालाप करके जाम को हटाया गया। और पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: