पटना. राजधानी पटना में है किदवईपुरी.यहां पर पटना स्थित चिल्ड्रेंस हैवेन हाई स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इसका आयोजक नये पल्लव प्रकाशन था. इस पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय था पर्यावरण.इस प्रतियोगिता में वर्ग छह से आठवीं के 60 बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के जज प्रसिद्ध कवयित्री व योग शिक्षिका सुधा पाण्डेय, पटना दूरदर्शन की समाचार वाचिका अंशु अवस्थी, और विद्यालय की प्राचार्य पूनम राज ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों के नाम की घोषणा की. साथ ही तीन बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के लिए भी चुना गया.इस अवसर पर नये पल्लव प्रकाशन के संस्थापक व प्रबंध संपादक राजीव मणि भी उपस्थित थे. प्रतियोगिता में वर्ग छह की गीतांजलि कुमारी प्रथम, आठवीं की पूजा कुमारी द्वितीय, सातवीं की अनन्या राज तृतीय स्थान पर रहीं। साथ ही आठवीं के निखिल आनन्द, सातवीं की अभिलाषा कुमारी एवं सातवीं वर्ग की अदिती प्रिया को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया. नये पल्लव प्रकाशन के राजीव मणि ने बताया कि 26 दिसंबर को बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र एवं प्रतिक चिह्न का वितरण किया जाएगा.देश भर में नये पल्लव प्रकाशन द्वारा संचालित ‘घरौंदा क्लब’ अंतर्गत समय-समय पर बच्चों के लिए निःशुल्क कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.साथ ही त्रैमासिक घरौंदा पत्रिका का प्रकाशन भी किया जाता है, जो बच्चों को निःशुल्क दी जाती है.
शनिवार, 24 दिसंबर 2022

बिहार : पेंटिंग प्रतियोगिता पर्यावरण पर
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें