बिहार : कुढ़नी में रोचक मुकाबले में भाजपा ने जदयू को पछाड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 8 दिसंबर 2022

बिहार : कुढ़नी में रोचक मुकाबले में भाजपा ने जदयू को पछाड़ा

bjp-won-in-kurhni-bihar
पटना/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जैसे—जैसे आंतिम दौर की ओर बढ़ रही है, मुकाबला काफी दिलचस्प होता जा रहा है। 17वें राउंड की गिनती तक जहां जदयू आगे चल रहा था, अब 20 वें दौर की काउंटिंग पूरी होने के बाद वह बीजेपी से 1100 से अधिक मतों से पीछे हो गया है। यानी कुढ़नी में ताजा समाचार मिलने तक जदयू के मनोज कुशवाहा भाजपा के केदार गुप्ता से पिछड़ते जा रहे हैं। 20 वें दौर की मतगणना समाप्त होने पर यहां बीजेपी के केदार गुप्ता को 66772 मत तो जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 65621 वोट मिले हैं। भाजपा ताजा समाचार मिलने तक कुढ़नी सीट पर 1151 मतों से आगे है। यहां भाजपा और जदयू के बीच जबरदस्त कांटे की टक्कर हो रही है। जबकि वीआईपी को 6919, एआईएमआईएम को 2618 और नोटा को 3202 मत मिले हैं। बताया गया कि 19 वें दौर की काउंटिंग शुरू होने के पहले तक कुढ़नी में जदयू आगे चल रहा था। लेकिन 19वें राउंड में जेडीयू को झटका लगा और बीजेपी के केदार प्रसाद गुप्ता 56 वोट से आगे हो गए। 19वें राउंड में केदार गुप्ता को 63489 मत मिले जबकि जेडीयू के मनोज कुशवाहा को 63433 मत मिले। अब तक के रुझानों से यह लग रहा है कि कुढ़नी में भाजपा और जदयू के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अंतिम नतीजा दिन के 3 बजे के बाद आने की संभावना है। यहां आज सुबह से जब काउंटिंग शुरू हुई तो प्रारंभिक चरणों में भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता ने बढ़त बनाई। लेकिन उनकी यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और चौथे दौर की मतगणना में जदयू ने बढ़त बना ली। जदयू की यह बढ़त 18 वें राउंड तक बरकरार रही परंतु फिर 19 वें राउंड से भाजपा ने उसे पीछे छोड़ दिया। कुढ़नी सीट पर हुए चुनाव में 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें भाजपा के केदार गुप्ता और जदयू के मनोज कुशवाहा शामिल हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: