आज गोपालगंज के पंचदेवरी से कुचायकोट पहुंचें प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 28 जनवरी 2023

आज गोपालगंज के पंचदेवरी से कुचायकोट पहुंचें प्रशांत किशोर

Prashant-kishore-yatra
जन सुराज पदयात्रा के 119वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत खालगांव पंचायत के भगवती बाजार चौक स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ रूपी बगही गांव से पदयात्रा के लिए निकले। आज जन सुराज पदयात्रा सिमरिया, मगहिया, भगवानपुर, सेमरा होते हुए कुचायकोट प्रखंड के सन उल्ला गोकुल पंचायत में सना उल्ला गोकुल हाईस्कूल मैदान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगी। प्रशांत किशोर के पदयात्रा का गोपालगंज में आज 14वां दिन है। वे जिले में 6 से 7 दिन और रुकेंगे और इस दौरान वे अलग-अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच जायेंगे। उनकी समस्याओं को समझ कर उनका संकलन कर उसके समाधान के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करेंगे। दिनभर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 5 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 2 प्रखंडों के 6 पंचायत के 14 गांवों से गुजरते हुए 18.7 किमी की पदयात्रा तय करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: