बिहार : फासीवादी ताकतों से संविधान व लोकतंत्र पर खतरा, बड़ी लड़ाई की जरूरत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2023

बिहार : फासीवादी ताकतों से संविधान व लोकतंत्र पर खतरा, बड़ी लड़ाई की जरूरत

  • 74 वें गणतंत्र दिवस पर भाकपा-माले ने लिया संविधान-लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प

cpi-ml-take-oath-save-constitution
पटना 27 जनवरी, 74 वें गणतंत्र दिवस पर भाकपा-माले के पटना स्थित राज्य कार्यालय, विधायक दल कार्यालय सहित सभी कार्यालयों और कई मुहल्लों में झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य आयोजन कदमकुआं स्थित राज्य कार्यालय में हुआ, जहां माले राज्य सचिव कुणाल ने झंडोत्तोलन किया. वीरचंद पटेल स्थित विधायक दल कार्यालय पर पार्टी के वरिष्ठ नेता काॅ. केडी यादव ने झंडा फहराने का काम संपन्न किया. झंडोत्तोलन के बाद माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि आज जब देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, विडंबना है कि हमारे गणतंत्र पर अबतक का सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है. फासीवादी ताकतें देश के संविधान व लोकतंत्र को कुचलकर मनुस्मृति को ही देश का विधान बना देने पर आमादा हैं. ऐसी स्थिति में हम सबको देश के गणतंत्र को बचाने के लिए एकताबद्ध व व्यापक लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी को हम पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ - देश बचाओ रैली आयोजित कर रहे हैं. यह रैली इस दिशा में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक पड़ाव साबित होगा. राज्य कार्यालय के कार्यक्रम में उनके अलावा समकालीन लोकयुद्ध के संपादक संतोष सहर, पार्टी के वरिष्ठ नेता एस के शर्मा, प्रकाश कुमार, विभा गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे. विधायक दल कार्यालय में झंडारोहण के बाद माले के पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया और गणतंत्र की रक्षा का सामूहिक संकल्प लिया गया. मौके पर विधायक दल के उपनेता सत्यदेव राम, घोषी विधायक रामबली सिंह यादव, आरएन ठाकुर आदि उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: