सीतामढ़ी : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाएं : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 11 जनवरी 2023

सीतामढ़ी : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाएं : डीएम

Road-safty-awareness-sitamarhi
सीतामढ़ी, 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है। इस कड़ी में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। 11-17 जनवरी तक जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों/ गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी के स्तर से सभी संबंधित विभागों और हितधारकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर *जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित, सुगम यातायात और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मद्देनजर 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा साथ ही अभियान चलाकर वाहनों की जांच भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सीट बेल्ट ,हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।उन्होंने इसे जन आंदोलन बनाने के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी, एनसीसी के कैडेटों ई रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों ,परिवहन निगम में प्रशिक्षण ले रहे चालकों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: