बिहार : हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बिहार कांग्रेस से है उम्मीदें : खड़गे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जनवरी 2023

बिहार : हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बिहार कांग्रेस से है उम्मीदें : खड़गे

  • हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक घरों पर दस्तक देंगे कांग्रेस के कार्यकर्ता: सुबोधकांत सहाय
  • हाथ से हाथ जोड़ो अभियान खोलेगी कांग्रेस के लिए नया द्वार : डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
  • संवाद, सम्पर्क, संगठन और समन्वय के उद्देश्य से कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू
  • ’हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में सभी डेलीगेट्स को मिली एक-एक प्रखंड की जिम्मेदारी

Hath-se-hath-jodo-congress
पटना. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की सफलता को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा व कार्यशाला में वर्चुअल सम्बोधन करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं. बिहार के कांग्रेसजन से मुझे व्यक्तिगत लगाव है और बहुत ज्यादा उम्मीदें भी है.उन्होंने बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा को अब तक सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की व्यापकता को समझाते हुए उन्होंने कहा कि संगठन को धरातल पर अंतिम पायदान तक पहुँचाने का काम यह कार्यक्रम ही निर्धारित करेगी. सभी कांग्रेसजन को एकजुट होकर उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दी. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के सफलता के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के द्वारा आयोजित कार्यशाला में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कार्यशाला में आएं सभी प्रदेश प्रतिनिधि और प्रखंड अध्यक्षों को पावर पॉइंट के माध्यम से हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की व्यापकता से अवगत कराते हुए कहा कि संवाद, संगठन, सम्पर्क और समन्वय के माध्यम से आपको कांग्रेस पार्टी की मजबूती के काम करना है. उन्होंने बारीकी से कार्यशाला में एक-एक जिम्मेदारियों को समझाते हुए नेताओं को प्रखंड से लेकर पंचायत और बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी देते हुए वहां तक पहुँचने के लिए आवश्यक कार्यों को भी बताया. संगठन को धारदार बनाने के लिए उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को कांग्रेस पार्टी की अति महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए सभी जिला प्रभारियों, डेलीगेट्स, प्रखंड अध्यक्षों को कमर कस कर जुटने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने प्रत्येक डेलीगेट्स को एक-एक प्रखंड की जिम्मेदारी दी है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह को चंपारण जिले में केसरिया प्रखंड की जिम्मेदारी तय की गई.

    

Hath-se-hath-jodo-congress
बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास ने कार्यशाला और सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस संघर्ष के साथ हम अपने हक के लिए पार्टी के अंदर लड़ते हैं उसी जिम्मेदारी के साथ अब हमें सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने की आवश्यकता है. उन्होंने पार्टी के डेलीगेट्स, प्रखंड अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और प्रदेश नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि ईमानदारी से आप सब आपसी समन्वय से संगठन को धारदार बनाना चाहते हैं तो संवाद और सम्पर्क को बढ़ाना होगा और इसके बाद हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आपके लिए एक मौका है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने अपने सम्बोधन में भारत जोड़ो यात्रा में लगातार पदयात्री के रूप में शामिल रहें कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें मजबूत साथियों की जरूरत है और उन्हें आगे से संगठन की जिम्मेदारी भी दी जाएगी जो उस कार्य को मजबूती से अंजाम देंगे. उन्होंने उपस्थित नेताओं से अपने गाड़ी और घरों पर कांग्रेस का झंडा लगाने की अपील करते हुए कहा कि संगठन को मजबूती देने का मौका इस हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम ने दिया है अब इस अवसर को हमें भुनाने की जरूरत है जिससे बिहार में 90 के दशक के कांग्रेस को वापस पाया जा सकें. बिहार कांग्रेस के पास जज्बा है और हमारे नेताओं के पास वो जोश है जिससे हम एक-एक घरों तक दस्तक देकर राहुल गांधी के संदेश को पहुँचाने का काम करेंगे. प्रदेश डेलीगेट्स, प्रखंड अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों सहित विधायकों, पूर्व विधायकों और प्रत्याशियों  को उन्होंने एकजुट होकर संगठन के लिए काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि राज्य के प्रत्येक पंचायत व बूथ तक इस अभियान को लेकर जाना हमारी प्राथमिकता है.12 फरवरी से यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संचालित होगी.


सभा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, शकील अहमद ने भी सम्बोधित किया.कार्यक्रम का संचालन पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार ने किया.कार्यशाला सह सभा का स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने दिया. हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के सफलता के लिए आयोजित कार्यशाला में कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव तारिक अनवर, बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्तचरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावे पूर्व अध्यक्ष विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, डॉ. शकील अहमद, चन्दन बागची,  भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, मंत्री द्वय आफाक आलम, मुरारी गौतम, शकील उज्जामा अंसारी, कृपा नाथ पाठक, पूर्व मंत्री सगीर अहमद, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनन्द माधव, कुंतल कृष्णन, विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक शकील अहमद खान, राजेश कुमार,  मुन्ना तिवारी, आनंद शंकर सिंह, नीतू सिंह, विजेंद्र चौधरी, इजहारुल हुसैन, प्रतिमा कुमारी दास, आबिदुर रहमान, श्याम सुन्दर सिंह धीरज, वीणा शाही, संजीव प्रसाद टोनी, पूर्व विधायक नरेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, डॉ. हरखू झा, बंटी चौधरी, लाल बाबू लाल, डॉ. अजय कुमार सिंह,  मनोज कुमार सिंह, गजानंद शाही, भावना झा, जमाल अहमद भल्लु, प्रभात कुमार सिंह, राज कुमार रंजन, ब्रजेश पाण्डेय, प्रवीन सिंह कुशवाहा, शरवत जहाँ फातमा, डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव, अजय चौधरी, धर्मवीर शुक्ल, प्रो. अम्बुज किशोर झा, राजकिशोर सिंह, नागेन्द्र कुमार विकल, इ. संजीव सिंह, गुंजन पटेल, रामायण यादव, कपिलदेव प्रसाद यादव, कुमार आशीष, ब्रजेश प्रसाद मुनन,  तौकीर आलम, राजेश कुमार सिन्हा,  धनञ्जय शर्मा, अजय सिंह टुन्नू, अभय सिंह सार्जन, कैशर खान, आशुतोष शर्मा, शशि रंजन, मिन्नत रहमानी, मृणाल अनामय, डॉ, हसनैन कैसर, मोनी पासवान, कमल देव नारायण शुक्ला, सिद्धार्थ क्षत्रिय, शाहनवाज, परवेज अहमद, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद ओझा, मोहन शर्मा भी उपस्थित रहें.

कोई टिप्पणी नहीं: