बदल गए राजा एक्टर राजा चौधरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 31 जनवरी 2023

बदल गए राजा एक्टर राजा चौधरी

Actor-raja-chaudhry
हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में रहनेवाले एक्टर राजा चौधरी अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है,अपने आपको काफी सुधार चुके है। अब अपने कैरियर पर ध्यान दे रहे है, जिसके लिए योगा,जीम फिटनेस के लिए कर रहे हैं और गेम इत्यादि खेल रहे हैं। नियमित तौर पर शराब पीना भी बंद कर दिया है। अब कई वेब सीरीज़ में काम कर रहे है, जल्दी लोगो को उसमे दिखाई देंगे। इस बारे में अभिनेता राजा चौधरी कहते हैं,"मैंने अपनी गलत आदतों के कारण काफी परेशानियां उठाई है और कई लोगों को तकलीफ दी है और उनका दिल दुखाया है, जिसके लिए मैं लोगों से माफ़ी मांगता हूँ। आगे ऐसी गलती ना करूँ, ऐसी कोशिश करूंगा। अब मैं अपना पूरा ध्यान अपना कैरियर बनाने में लगा रहा हूं। जिन लोगों ने मुझे सपोर्ट किया और कर रहे है, मैं उनको धन्यवाद देता हूं।"

कोई टिप्पणी नहीं: