पटना : अपहरण के एक 26 वर्ष पुराने मामले में आरजेडी के पूर्व सांसद व राज्य के पूर्व मंत्री सरफराज आलम को अररिया स्थित स्पेशल एमपी, एमएलए कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पूर्व संसद और मंत्री को कोर्ट ने 26 वर्ष पुराने अपहरण के एक मामले में न्यायिक हिरासत दी है। उनके खिलाफ 1996 में अपहरण का एक मामला दर्ज हुआ था जिसमें कोर्ट वारंट के बाद भी वे हाजिर नहीं हुए। कुर्की जब्ती का भी आदेश जारी हुआ लेकिन नेताजी 26 वर्ष से फरार रहे। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम सह स्पेशल एमपी, एमएलए कोर्ट के जज ने इस 26 वर्ष पुराने मामले की सुनवाई करते हुए सरफराज आलम को जेल में रखने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई 9 जनवरी को अदालत करेगी। 26 वर्ष पूर्व अररिया के भरगामा प्रखंड के सिरसिया निवासी शंकर झा ने सरफराज आलम सहित चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। 15 मई 1996 को वे पथ प्रमंडल अररिया के इंजीनियर नवीन कुमार सिंह के अररिया एडीबी चौक स्थित आवास पर सोए थे। उस समय नवीन पूर्णिया चले गए थे और उनकी पत्नी व बच्चे अकेले थे। इसलिए वे उनके घर सोए थे। इसी दौरान सरफराज आलम चार पांच लोगों के साथ बाइक से आ धमके और गाली गलौच व मारपीट कर उन्हें बाइक पर बिठाकर जबरन ले गए। इसी के बाद उन्होंने थाने में यह अपहरण मामला दर्ज कराया।
गुरुवार, 5 जनवरी 2023

बिहार : राजद के पूर्व सांसद को अपहरण के 26 वर्ष पुराने मामले में न्यायिक जेल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें