मधुबनी, समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नव मतदाता सहित उपस्थित सभी को दिलाई गई शपथ।अच्छे कार्य करने वाले बीएलओ पुरस्कृत। ."हम भारत के नागरिक,लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर,धर्म,वर्ग,जाती,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।"उक्त शपथ डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के उद्घाटन के उपरांत उपस्थित सभी नव मतदाता एवम अन्य उपस्थित अधिकारियों एवम कर्मियों को दिलाई।उन्होंने कहा की सबकी भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत बन सकता है। उन्होंने कहा कि हमे अपने एक-एक वोट के महत्व को समझना होगा। उन्होंने कहा कि विवेकपूर्ण मतदान से लोकतंत्र मजबूत होगा।लोकतंत्र में समझदारीपूर्ण भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। इसके पूर्व उपनिर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ 31 हरलाखी से अनिल कुमार राम, 32 बेनीपट्टी से नीतीश कुमार कामत, 33 खजौली से विद्या कुमारी, 34 बाबूबरही से सुधीर कांत झा, 35 बिस्फी से राम शंकर कुशवाहा, 36 मधुबनी से अमीर फैजल, 37 राजनगर से गंगा प्रसाद यादव, 38 झंझारपुर से मकसूद आलम, 39 फुलपरास से मोहम्मद अब्दुल्ला, 40 लौकहा से योग प्रसाद मंडल, 36 मधुबनी से जवाहरलाल दास, 33 खजौली से देव नारायण यादव को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वृद्ध मतदाता श्रीमती वीणा देवी को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।नव पंजीकृत मतदाताओं में अंशु कुमारी, काजल कुमारी, शिल्पी कुमारी, गुलनाज खातून, नसीमा मेहनाज आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, सोनाली कुमारी, साक्षी, रौशनी कुमारी सहित कई नव मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वोट के महत्व के संबंध में जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में डीडीसी विशाल राज, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, पीजीआरओ सुरेंद्र राय, डीपीआरओ परिमल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सहित सभी पदाधिकारी,कर्मी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बुधवार, 25 जनवरी 2023

मधुबनी : जिले में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें