मधुबनी : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 जनवरी 2023

मधुबनी : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

  • झंडोतोलन का मुख्य समारोह  वाटसन स्कूल मधुबनी के परिसर में होगा आयोजित।
  • फैंसी क्रिकेट मैच एवम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाएगी आकर्षक झांकी।
  • महादलित टोलो में पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग करेगें झंडोतोलन। प्रातः प्रभातफेरी का भी होगा आयोजन

Republic-day-prepration-madhubani
मधुबनी, प्रभारीजिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। प्रभारी जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबधित पदाधिकारियो कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य समारोह का आयोजन वाटसन स्कूल के मधुबनी के परिसर में आयोजित किया जाएगा। मैदान की तैयारी एवं मंच सज्जा के लिए कार्यपालक अभियंता, भवन को निर्देश दिए गए हैं। मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन कार्यक्रम प्रातः 09 बजे आरंभ होगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य समारोह में बिहार पुलिस, एसएसबी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड आदि की टुकड़ियां  परेड में शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि परेड की तैयारी के लिए अच्छी तरह से  पूर्वाभ्यास  किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर में साफ सफाई के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। महापुरषो की मूर्तियों एवम स्मारकों की साफ-सफाई का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।  फैंसी क्रिकेट मैच एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कमिटी के गठन करने का भी निर्देश डीएम द्वारा दिया गया।  जिले के महादलित टोलो में पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग  झंडोतोलन करेगे,इसको लेकर जिलाधिकारी ने संबधित पदाधिकारियो को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोरोना काल के बाद मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। ऐसे में इससे जुड़े हुए सभी कार्यक्रम उल्लासपूर्वक मनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सदैव की भांति इस वर्ष भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के आयोजन स्थल के रूप में वॉटसन स्कूल का चयन किया गया है। इस अवसर पर जल जीवन हरियाली, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन कोषांग, आईसीडीएस, कृषि व उद्यान, स्वास्थ्य, उत्पाद, सामाजिक सुरक्षा, डीआरसीसी एवं शिक्षा विभाग द्वारा झांकी की प्रस्तुति भी की जाएगी।।उक्त बैठक में अपर समाहर्ता नरेश झा,नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार, सहित जिले के  सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: