पटना : दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में सवार तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। उनको बिहार में लिकर बैन समझाने की कोशिश कर रही एयर होस्टेस और कैप्टन के साथ भी तीनों युवकों ने बदसलूकी की। इसके बाद पटना हवाई अड्डे पर विमान लैंड होने के बाद इनमें से दो युवकों को पहले सीआईएसएफ ने पकड़ लिया और फिर वहां पहुंची पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुससार दोनों युवक हाजीपुर के रहने वाले हैं। एक्साइज एक्ट 377 के तहत दोनों युवकों को अरेस्ट किया गया है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद दोनों फ्लाइट में शराब पीकर सवार हुए थे। हंगामा करने से रोकने पर नशे में धुत युवकों ने अपनी राजनीतिक पहुंच का रौब दिखाते हुए क्रू मेंबर्स से बदतमीजी भी की। उनके हंगामे से परेशान कई और पैसेंजर्स ने भी पायलट से उनको काबू में करने के लिए कहा था। इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 के पायलट ने बताया कि तीनों युवकों ने प्लेन में बैठते ही हंगामा करना शुरू कर दिया था। समझाने की कोशिश करने पर वह क्रू मेंबर्स से भी उलझ गए। फ्लाइट के पटना पहुंचने पर इंडिगो की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई। इससे पहले उड़ान के दौरान ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना देते हुए बता दिया था कि दो युवक फ्लाइट में शराब लेकर सवार हुए हैं।
सोमवार, 9 जनवरी 2023

बिहार : फ्लाइट में किया हंगामा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें