मधुबनी : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में कार्यक्रमो का हुआ आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 24 जनवरी 2023

मधुबनी : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

  • पिंक रैली निकाली गई,तो शपथ  कार्यक्रम का भी हुआ अयोजन, वही खेल-कूद प्रतियोगिता का भी हुआ अयोजन।

National-girl-day-madhubani
मधुबनी, राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में  जिले में कई कार्यक्रमो का अयोजन किया गया।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं बपुलिस अधीक्षक सुशील कुमार राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 के अवसर पर +2 बालिका उच्च विद्यालय शिवगंगा में आयोजित बालिकाओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए।  जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित बालिकाओं को किसी भी भेदभाव के विरुद्ध आवाज उठाने की शपथ दिलाई। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे समाज में नारी का सम्मान हमेशा से होता आया है। पर बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी घटनाएं आज भी देखने को मिलती हैं जो खेद का विषय है। उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि कुरीतियों के विरुद्ध कानून पहले से मौजूद हैं। परंतु, जन जागरूकता द्वारा इसे प्रभावी तरीके से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं में समानता की शुरुआत हमें अपने परिवार से करनी होगी। बालिकाओं को भी पढ़ने और आगे बढ़ने के समान अधिकार मिले ये आवश्यक है। आज इस परिप्रेक्ष्य में जन चेतना में सुधार देखने को मिल रहा है। परंतु, इस दिशा में और भी प्रयास अपेक्षित है । सरकार की कोशिश है कि समाज में सभी को बराबरी का हक हासिल हो। इन्हीं सब सकारात्मक विचारों को प्रसारित करने के उद्देश्य से आज का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन एक बढ़िया कदम है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी लोग आगे आएं। राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संकल्प को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शिवगंगा प्लस टू उच्च विद्यालय से छात्राओं की रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर बालिकाओं के उत्साहवर्धन हेतु दौड़ प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन तथा एकल नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन आयोजनों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाले करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। अलग-अलग विधाओं में पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं के नाम इस प्रकार हैं पेंटिंग प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, जिज्ञासा राय द्वितीय एवं रिया कुमारी तृतीय स्थान पर काबिज हुई, दौड़ प्रतियोगिता में सफीना खातून प्रथम, मुस्कान कुमारी द्वितीय एवं जेनब खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता के अंतर्गत श्वेता कुमारी प्रथम, श्रुति कुमारी द्वितीय एवं प्रेरणा सिन्हा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, एकल नाट्य प्रतियोगिता में श्वेता कुमारी द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। उक्त अवसर पर प्रभारी, डीपीओ आईसीडीएस, कविता कुमारी, प्रधानाध्यापिका , शिवगंगा +2 उच्च विद्यालय , डॉ रजनी झा, शिक्षक, मीनाक्षी कुमारी, मधु कुमारी, मेधा, रश्मि, संगीता, जयंती माला, सोनी, तृप्ति, रमाकांत कामत, रमाकर झा,नवीन झा , अब्ददु शमी, अहसन, अकील अहमद,नवेंदु, अनस इमाम सहित जिले के सभी प्रखंडों की सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं। 

कोई टिप्पणी नहीं: