मधुबनी, टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी टीम ने डायमण्ड रेड क्रिकेट क्लब पंडौल टीम को 8 विकेट से और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव की टीम ने टाऊन क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम को 1 विकेट सर हराया। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सत्र 2022 - 23 उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधेपुर बेलाही और लखशायर सतलखा के मैदान पर खेला जा रहा है। सोमवार को बेलाही के मैदान पर टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी टीम बनाम डायमण्ड क्रिकेट क्लब पंडौल टीम के बीच मैच 30 - 30 ओवर का खेला गया। खेले गए मैच में डायमण्ड क्रिकेट क्लब पंडौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 16 ओवर में मात्र 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सत्य प्रकाश 11रन, अभय कुमार नाबाद 10 रन बनाया। टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी के गेंदवाज अभिषेख साह 4 विकेट, तेजस्वी यादव 3 विकेट, सूरज सिंह और आदर्श सिंह ने 1 - 1 विकेट लिया। जबाव में बल्लेवाजी करते हुए टाऊन क्रिकेट क्लब मधुबनी की टीम 7.3 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 50 रन बना लिया। संजय यादव नाबाद 21 रन, अंकित मिश्र नाबाद 12 रन बनाया। डायमण्ड क्रिकेट क्लब पंडौल टीम के गेंदवाज सत्य प्रकाश यादव ने 2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक साह को बेलाही के समाजसेवी सुभाष झा के हाथों प्रदान किया गया।
सोमवार, 9 जनवरी 2023

मधुबनी : टाउन क्रिकेट क्लब और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की रोमांचक जीत
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें