मधुबनी : युवा कांग्रेस ने पुतला जला बजट का विरोध किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

मधुबनी : युवा कांग्रेस ने पुतला जला बजट का विरोध किया

Youth-congress-madhubani-opose-budget
झंझारपुर/मधुबनी, आज दिनांक 03 फरवरी को भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बि०वी के निर्देश पर पूरे देश भर में युवा कांग्रेस के नेता बजट के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं,इसी संदर्भ में झंझारपुर युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में स्थानीय लंगड़ा चौक पे शांतिपूर्ण ढंग से देश के वित्त मंत्री माननीय निर्मला सीतारमन जी पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी किया गया । कौशल राजपूत ने कहा की   बजट वादों से भरा है, लेकिन इसमें किसानों, युवाओं और मध्यम वर्ग को देने के लिए कुछ भी नहीं है। यह निराशाजनक है, उन्होंने कहा कि बजट में यह भी नहीं बताया गया है कि  पहले बड़े-बड़े वादों के बावजूद किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई। निशांत भास्कर ने कहा कि बजट में बेरोजगारी से निपटने के लिए कोई रणनीति नहीं है, यहां तक ​​कि इसमें शिक्षा के लिए आवंटन को 2.64% से घटाकर 2.5% करने का प्रस्ताव है। प्रशांत राज ने कहा की कोरोना काल में संजीवनी साबित हुई महात्मा गांधी नरेगा योजना में केंद्र सरकार की ओर से 2023-24 का बजट प्रावधान 33 प्रतिशत कम कर दिया गया। आनंद झा ने कहा की बजट ,गरीब,भूमिहीन ,किसान एवं आमजन विरोधी है।मौके पर मो मुंतजीर कासमी , किशन कुमार झा,राजा सिंह ,नरेश सिंह शंभू साफी अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: