गोपालगंज : गोपालगंज के थावे में आज गुरुवार की सुबह बदमाशों ने एक मुखिया की बड़ी बेरहमी से मुंह में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक मोहम्मद कुरैश फुलगुनी पंचायत का मुखिया बताया गया। थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के निकट हुई इस हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया। घटना के विरोध में लोगों ने सदर अस्पताल और सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार आज मुखिया मोहमद कुरैश से थावे जाने के लिए निकले थे। नारायणपुर गांव के पास अचानक बाइक पर फायरिंग शुरू हो गई। मुखिया के मुंह में गोली लगने से वे बाइक से गिर पड़े और उनकी वहीं मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के बाद काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों की भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया। गोपालगंज एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है।
शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

बिहार : गोपालगंज में बाइक सवार मुखिया की गोली मार हत्या
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें