मधुबनी : विदाई समारोह का हुआ आयोजन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

मधुबनी : विदाई समारोह का हुआ आयोजन।

Jaynagar-retirement-function
जयनगर (मधुबनी) 2 फरवरी, जयनगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को आयोजित एक समारोह मे मुख्य चल टिकट निरीक्षक दिवाकर मल्लिक को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गयी।स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक की अध्यक्षता मे इस मौके पर आयोजित सभा मे वक्ताओ ने सेवानिवृत दिवाकर मल्लिक को कर्तव्यनिष्ट व मृदुभाषी बताते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभा मे सेवानिवृत सीटीटीआई पवन सिंह, एम पाठक, संजय चक्रवर्ती, अर्जून कुमार, अशोक कुमार, चंदन कुमार, प्रकाश कुमार, नवरंग कुमार, चंदन कुमार, सीएस बी के सिंह समेत अन्य रेलकर्मी शामिल हुये।

कोई टिप्पणी नहीं: