- पहला सेमीफाईनल मैच 7 फरवरी मंगलवार को दरभंगा बनाम सुपौल टीम के बीच होगा।
- दूसरा सेमीफाईनल मैच 8 फरवरी बुद्धवार को पूर्णियाँ बनाम खगड़िया टीम के बीच होगा।

अंधराठाढ़ी/मधुबनी, स्थानीय महंत राजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय के मैदान में चल रही रामफल रामअवतार स्मृति टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मैच में सुपौल की टीम ने बेनीपट्टी की टीम को 3 विकेट से हराकर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। रबिबार को खेले गए मैच में सुपौल टीम के कप्तान राजेश सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेवाजी करते हुए बेनीपट्टी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 191 रन बनाया। संजय यादव 63 रन, सरोज यादव 26 रन, नवनीत झा 26 रन, गौतम 8 रन और सूरज कश्यप नाबाद 55 रन बनाया। सुपौल टीम के गेंदवाज राजेश सिंह 3 विकेट, सुनील कुमार 2 विकेट, रणवीर, शिवांशु और ऋषभ ने 1- 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए सुपौल की टीम 18 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत के आवश्यक 192 रन बना लिया। ऋषभ 35 रन, सागर 16 रन, अंकित राज 9 रन, कप्तान राजेश सिंह 29 रन, राजीव कुमार 19 रन, आदित्य कुमार 14 रन, निकेतन नाबाद 29 रन और जय वर्द्धन नाबाद 13 रन बनाया। बेनीपट्टी टीम के गेंदवाज सूरज कश्यप 2 विकेट, गौतम कुमार और नवनीत झा ने 1- 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अमित रंजन, स्कोरर राजेश कामत और राजू मण्डल, कॉमेंटेटर राजा कुमार राज, भारतेन्दु कुमार और दया नन्द चौधरी थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूरज कश्यप को कार्यकारी अध्यक्ष राम गुलाम भंडारी के हाथों 5 हजार रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया गया। टूर्नामेंट के अध्यक्ष अरविन्द चौधरी, सचिव संजय चौधरी, उपाध्यक्ष संजीब कुमार चौधरी , कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कामती और कमलेश कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट का पहला सेमीफाईनल मैच 7 फरवरी मंगलवार को दरभंगा बनाम सुपौल टीम के बीच व दूसरा सेमीफाईनल मैच 8 फरवरी बुद्धवार को पूर्णियाँ बनाम खगड़िया टीम के बीच होगा। मौके पर टूर्नामेंट के प्रायोजक सह समाजसेवी संतोष झा , पूर्व प्रमुख केशव चौधरी , सुपौल जिला क्रिकेट संघ के सचिव सह मुखिया रिंकू सिंह शेखावत , प्रिंस कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें