मधुबनी : जिले के सभी अनुमंडल स्तरीय बुनियाद केंद्र पर दो दिवसीय विशेष शिविर का होगा अयोजनं। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

मधुबनी : जिले के सभी अनुमंडल स्तरीय बुनियाद केंद्र पर दो दिवसीय विशेष शिविर का होगा अयोजनं।

Basic-service-center-madhubani
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधुबनी द्वारा जिले के सभी अनुमंडल स्तरीय बुनियाद केंद्र पर दिनांक 15 फरवरी 2023 (बुधवार) एवं 16 फरवरी 2023 (गुरुवार) को दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। बताते चलें कि पंडौल, बेनीपट्टी, झंझारपुर, जयनगर एवं फुलपरास में अवस्थित अनुमंडलीय बुनियाद केंद्र पर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक वैसे पात्र लाभुक जिनके द्वारा बैटरी चलित ट्राईसाईकिल हेतु अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं किया गया है, उन लोगों का ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत वैसे लाभुक जिनका अभी तक जीवन प्रमाणीकरण/ भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया है, उन लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण/ भौतिक सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा। प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, आशीष प्रकाश अमन ने जानकारी दी है कि इस आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि बैटरी चलित ट्राईसाईकिल हेतु आवेदन करने के लिए आवेदकों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र (60% के ऊपर), आवासीय प्रमाण पत्र,  आय प्रमाण पत्र (2 लाख के नीचे का) एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। वहीं यूडीआईडी के आवेदन के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड तथा पेंशनधारी लोगों के लिए आवेदन के साथ पेंशन संबंधी विवरण एवं आधार कार्ड संलग्न करना आवश्यक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: