ताजपुर/समस्तीपुर, 15 फरवरी, पटना के गांधी मैदान में 15 फरवरी को आयोजित भाकपा-माले की लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में भाग लेने हेतु ताजपुर से भाकपा-माले का 5 सौ से अधिक महिला- पुरूषों का जत्था बुधवार को हास्पिटल चौक, फतेहपुर, मोतीपुर, मुर्गियाचक, बहादुरनगर, दिघरूआ, कालीपोखर, बघौनी, चित्रसेन पोखर आदि स्थानों बस एवं चार पहिया वाहन से प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, चांदबाबू, मनोज कुमार सिंह, मो० गुलाब, सोनिया देवी, अनीता देवी, शिवकुमारी देवी, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, संजीव राय, मु़शीलाल राय, मो० कैयूम मुन्ना, संतोष साह, वाहीद होदा, राकी खान, नीलम देवी, शंकर महतो, बासुदेव राय आदि के नेतृत्व में रवाना हो गया. भाकपा-माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने रैली को तन-मन-धन से सहयोग के लिए प्रखंड के माले कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं ताजपुर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में जनता की बड़ी गोलबंदी हुई है. भाकपा माले के इतिहास के सबसे बड़े महाधिवेशन व रैली की इस बार तैयारी है.
बुधवार, 15 फ़रवरी 2023
बिहार : पटना रैली में भाग लेने के लिए ताजपुर से माले का जत्था बस से रवाना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें