बिहार : पटना रैली में भाग लेने के लिए ताजपुर से माले का जत्था बस से रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

बिहार : पटना रैली में भाग लेने के लिए ताजपुर से माले का जत्था बस से रवाना

Cpi-ml-rally-samastipur
ताजपुर/समस्तीपुर, 15 फरवरी, पटना के गांधी मैदान में 15 फरवरी को आयोजित भाकपा-माले की लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली में भाग लेने हेतु ताजपुर से भाकपा-माले का 5 सौ से अधिक महिला- पुरूषों का जत्था बुधवार को हास्पिटल चौक, फतेहपुर, मोतीपुर, मुर्गियाचक, बहादुरनगर, दिघरूआ, कालीपोखर, बघौनी, चित्रसेन पोखर आदि स्थानों बस एवं चार पहिया वाहन से प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, चांदबाबू, मनोज कुमार सिंह, मो० गुलाब, सोनिया देवी, अनीता देवी, शिवकुमारी देवी, मुकेश कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सहनी, संजीव राय, मु़शीलाल राय, मो० कैयूम मुन्ना, संतोष साह, वाहीद होदा, राकी खान, नीलम देवी, शंकर महतो, बासुदेव राय आदि के नेतृत्व में रवाना हो गया.  भाकपा-माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने रैली को तन-मन-धन से सहयोग के लिए प्रखंड के माले कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं ताजपुर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि प्रखंड कमिटी के नेतृत्व में जनता की बड़ी गोलबंदी हुई है. भाकपा माले के इतिहास के सबसे बड़े महाधिवेशन व रैली की इस बार तैयारी है.

कोई टिप्पणी नहीं: