मधुबनी : दरभंगा ने सुपौल को 3 विकेट से हराकर फाईनल में जगह बनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

मधुबनी : दरभंगा ने सुपौल को 3 विकेट से हराकर फाईनल में जगह बनाई

Darbhanga-enter-in-final
अंधराठाढ़ी/मधुबनी, स्थानीय महंत राजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय के मैदान में चल रही रामफल रामअवतार स्मृति टी 20  क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाईनल मैच में दरभंगा की टीम ने सुपौल की टीम को 3 विकेट से हराकर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। मंगलवार को खेले गए मैच में दरभंगा टीम के कप्तान सुभाष चंद्रा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। सुपौल की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 19.1 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।ऋषभ 10 रन, चिक्कू 44 रन,कप्तान राजेश सिंह 12 रन, निकेतन 15 रन, सुनील 19 रन, शिवांशु 6 रन, अमित 1 रन और रितेश सिंह नाबाद 1 रन बनाया। दरभंगा टीम के गेंदवाज कप्तान सुभाष चंद्रा 3 विकेट, सकिबुल गनी ,अलतमिष और त्रिपुरारी ने 2- 2 विकेट और सचिन सिंह ने 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए दरभंगा की टीम 18 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाया।विपिन सौरभ 6 रन, त्रिपुरारी 15 रन, सचिन सिंह 25 रन, विभूति भास्कर 15 रन, आलोक 31 रन और अलतमिष नाबाद 14 रन बनाया। सुपौल टीम के गेंदवाज रितेश सिंह और आदित्या ने 2-2 विकेट, शिवांशु ,रणवीर और कप्तान राजेश सिंह ने 1- 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अमित रंजन, स्कोरर अमरेश कुमार व मुकेश कामत, कॉमेंटेटर राजा कुमार राज, भारतेन्दु चौधरी और दया नन्द चौधरी थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दरभंगा टीम के कप्तान सुभाष चंद्रा को दुर्गा नर्सिंग होम के प्रोपराईटर मुन्ना कुमार के हाथों 5 हजार रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया गया। टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष अरविन्द चौधरी, उपाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, सचिव संजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कामती और कमलेश कुमार ने बताया की दूसरा सेमीफाईनल मैच बुद्धवार 8 फरवरी को पूर्णियाँ बनाम खगड़िया टीम के बीच होगा।मौके पर पूर्व प्रमुख केशव चौधरी सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: