बिहार : 15 फरवरी की रैली व महाधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में, हुई समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023

बिहार : 15 फरवरी की रैली व महाधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में, हुई समीक्षा बैठक

  • 5 फरवरी से रैली के प्रचार में सड़क पर उतरेंगे पटना के संस्कृतिकर्मी
  • दिल्ली से रैली की सजावट व सोशल मीडिया प्रचार के लिए पटना पहुंची टीम

cpi-ml-kunal
पटना, 3 फरवरी, 15 फरवरी को भाकपा-माले द्वारा आयोजित लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली तथा 11 वें महाधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है. आज छज्जूबाग, आवास संख्या 13 में पार्टी राज्य सचिव कुणाल की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई और तमाम तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में उनके अलावा पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर, शशि यादव, अभ्युदय, रामबलि प्रसाद, रणविजय कुमार, कमलेश शर्मा, प्रकाश कुमार, संतोष झा, समता राय, उमेश सिंह आदि नेतागण उपस्थित थे. रैली व महाधिवेशन की तैयारी में बाहर से भी एक टीम पटना पहुंची है. दिल्ली से राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के सदस्य अरूण, रणविजय कुमार तथा बंगलोकर से लेखा पटना पहुंच गए हैं और सजावट व सोशल मीडिया द्वारा रैली व महाधिवेशन के प्रचार की कमान संभाल ली है.? इस बीच, 5 फरवरी से रैली के प्रचार में पटना की सड़कों पर संस्कृतिकर्मियों का एक जत्था उतरेगा और फासीवाद को मिटाने व लोकतंत्र बचाने के संकल्प के साथ जनता के बीच जाएगा. इस टीम में अनिल अंशुमन, गालिब, पुनीत, राजन सहित अन्य कलाकार शामिल होंगे. माले राज्य सचिव कुणाल ने समीक्षा बैठक के उपरांत कहा कि पटना सहित पूरे बिहार में रैली की तैयारी में हमारे एक-एक पार्टी कार्यकर्ता लग गए हैं. रैली को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है. हमारी यह रैली पुराने सारे रिकाॅर्ड तोड़ देगी.

कोई टिप्पणी नहीं: