बिहार : भारतीय स्टेट बैंक में पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

बिहार : भारतीय स्टेट बैंक में पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन

Hindi-workshop-sbi-bihar
गया, 15 फरवरी, भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसरण में भारतीय स्टेट बैंक में आज, 15 फरवरी 2023 को पूर्ण दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।  कार्यशाला में गया नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्य कार्यालयों के अधिकारियों तथा एसबीआई के उच्च अधिकारियों ने सहभागिता किया। सदस्य कार्यालयों के रुप में सभी सरकारी बैंकों यथा पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आदि तथा  भारत सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों यथा एयरपोर्ट ऑथोरिटी, पावर ग्रिड, भारतीय खाद्य निगम, भारतीय प्रबंध संस्थान बोध गया, केंद्रीय विद्यालय आदि के राजभाषा अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने सहभागिता किया। कार्यशाला का उद्घाटन एसबीआई के उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन) श्री जोरा सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं ईश वंदना के साथ हुआ।  उद्घाटन सत्र में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जारी  राजभाषा गीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में गया क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक  अभय कुमार  ने  सभी आगंतुकों का स्वागत किया। उन्होने अपने स्वागत संबोधन में राजभाषा के प्रति विचारों को व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण में इसकी योगदान को बताया।  उप महाप्रबंधक (व्यवसाय एवं परिचालन)  जोरा सिंह  ने  अपने अध्यक्षीय संबोधन में  भाषा की महत्ता के बारे में जानकारी देकर सभी से अपील किया कि वे अपना अधिकांश कार्य हिंदी में ही करें। उन्होने गया नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होने सभी उपस्थित  सदस्यों से अपील किया कि वे अपना अधिकांश दैनंदिन कार्य हिंदी में ही करें। ऐसा करना हमारी सभ्य संस्कृति एवं राष्ट्र दोनों के लिए लाभकारी है। विस्तृत सत्र के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी एवं भाषा पर सत्र का संचालन कर कंप्यूटर पर मानक हिंदी में कार्य करने की पद्धति से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया। सूचना प्रौद्योगिकी एवं राजभाषा हिंदी विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। भारत सरकार की राजभाषा नीति, नियम अधिनियम पर भी चर्चा की गई। प्रशासनिक हिंदी पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान विविध क्विज एवं हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक  कुमारी विनीता ने किया। इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय गया, औरंगाबाद, सासाराम, नालंदा, बेगूसराय के प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों से लिखित फीडबैक भी प्राप्त किया गया।  कार्यक्रम का संचालन  मुख्य प्रबंधक (राजभाषा)  विनय कुमार सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: