पटना, लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) जनता के हितों के लिए पूरे राज्य में लगातार सक्रिय है। लोगों से मिल रही है और सरकार को सचेत कर रही है। लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि हमारे नेता सांसद श्री चिराग पासवान ने बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट की नीतियों के आधार पर काम कर रहे हैं। बिहार के हितों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए सरकार को किसी भी प्रकार से जनता के हितों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। मीडिया से बात करते हुए लोजपा के युवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने कहा कि बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम पर पैसे की अतिरिक्त वसूली हो रही है। हमारे पार्टी के नेताओं ने राजधानी पटना सहित कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया है। लोजपा ने बिहार सरकार से मांग की है कि किसानों को सुगमता से बिजली दी जाए। बिजली बिल में हो रही गड़बड़ियों को तुरंत रोका जाए। इसके बावजूद भी यदि बिहार सरकार बिजली कंपनियों के दबाव में आकर बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करती है, तो हर गांव में जबरदस्त प्रदर्शन किया जाएगा।
शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023
बिहार : प्रीपेड स्मार्ट मीटर के नाम पर हो न हो अतिरिक्त वसूली : डॉ विभय कुमार झा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें