मधुबनी : एनसीसी कैडेटों को दी गई पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

मधुबनी : एनसीसी कैडेटों को दी गई पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी

Madhubani-ncc-srcurity-training
मधुबनी, घोघरडीहा स्थित सीएमबी कॉलेज में जी-20 समिट के उपलक्ष्य
में पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में एनसीसी कैडेटों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया । 34 बिहार बटालियन एनसीसी की छठी कंपनी चंद्रमुखी भोला कॉलेज में कार्यरत है और यहाँ सीटीओ अब्दुल वजूद ने अपनी कंपनी के कैडेटों को मानव जीवन में पर्यावरण के महत्त्व पर विस्तार से बताया और पर्यावरण सुरक्षा की जरूरत पर व्याख्यान दिया । इस अवसर पर एसयूओ जय प्रकाश, यूओ सचिन कुमार, यूओ करण कुमार, कैडेट दयाशंकर, अंडर अफसर सौरभ कुमार, सार्जेंट प्रीति कुमारी, सार्जेंट लक्ष्मी कुमारी, कॉर्पोरल राधिका कुमारी , अंडर अफसर आरती कुमारी सहित सीनियर डिवीज़न के 40 कैडेट एवं सीनियर विंग की 20 कैडेट उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: