बिहार : बंद पड़े चीनी मिलों के जीर्णोद्धार की हो योजना: मोतिलाल प्रसाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

बिहार : बंद पड़े चीनी मिलों के जीर्णोद्धार की हो योजना: मोतिलाल प्रसाद

Reega-mla-motilal-prasas
सीतामढ़ी जिले के रीगा से विधायक हैं मोतिलाल प्रसाद। वे कहते हैं कि बजट में बंद पड़े चीनी मिलों के जीर्णोद्धार और फिर से शुरू करने की योजना होनी चाहिए। चीनी मिलों के चालू होने से लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही किसानों की आर्थिक समृद्धि भी आएगी। श्री प्रसाद कहते हैं कि शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में भी सुधार की व्‍यापक संभावना है। इन क्षेत्रों में संविदा के आधार पर बड़ी संख्‍या में नियोजन हो रहा है। लेकिन समय पर अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं होता है। बजट में इनके नियमित वेतन के लिए भी पर्याप्‍त राशि का प्रावधान होना चाहिए। वे कहते हैं कि कई क्षेत्र विकास योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। सरकार को उन क्षेत्र की पहचान कर विकास की योजना और वित्‍तीय प्रावधान करना चाहिए।








---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----    

कोई टिप्पणी नहीं: