- झंझारपुर टीम के केशव कुमार का मात्र 37 गेंदों में आक्रामक शानदार शतक , 116 रन बनाया।

गंगौर (हरलाखी) मधुबनी, स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही गंगौर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें मैच में झंझारपुर की टीम ने मधुबनी सदर की टीम को 172 रनों से हराकर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। रबिबार को खेले गए मैच में झंझारपुर टीम के कप्तान रवि शंकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 21 ओवर में केशव कुमार का आक्रामक शानदार 116 रन और अंकित कुमार का 75 रनों के बदौलत 9 विकेट खोकर 287 रनों का विशाल स्कोर खरा किया। कप्तान रवि शंकर 14 रन, आदित्य राज 15 रन, लक्ष्मण 10 रन, प्रिंस 7 रन, दिनेश नाबाद 10 रन और चन्दन सिंह नाबाद 12 रन बनाया। मधुबनी सदर टीम के गेंदवाज कप्तान शशि शेखर और कादिर ने 3-3 विकेट, बिनोद दत्ता 2 विकेट और चन्दन कुमार ने 1 विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए मधुबनी सदर की टीम 14 ओवर चन्दन सिंह के वेहतरीन गेंदबाजी 5 विकेट लेने के कारण घुटने टेक दिए और मात्र 115 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। नौशाद 7 रन, राहुल 12 रन, चन्द्रेश 12 रन, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी उत्कर्ष भाष्कर 51 रन बनाया। झंझारपुर टीम के गेंदवाज चन्दन सिंह 5 विकेट, केशव कुमार 3 विकेट, दिनेश और कप्तान रवि शंकर ने 1- 1 विकेट लिया। मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, ब्रजेश मिश्रा व अनिल यादव, स्कोरर चन्दन महतो, मनीष राज ,कॉमेंटेटर विजय ठाकुर व शमीद राजा थे। टूर्नामेंट कमिटी के उपाध्यक्ष जितेन्द्र किशोर ने बताया कि सोमवार को छठा मैच मधुबनी टाऊन बनाम बेनीपट्टी टीम के बीच होगा। मौके पर अध्यक्ष सुधीर कुमार, सचिव राघवेंद्र रमन, संयुक्त सचिव देवेन्द्र ठाकुर, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद , डॉ वी के यादव , अरुण कुमार शुभम श्रीवास्तव सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें