5 हजार किलोमीटर चल कर 40 हजार गांवों में जाना, बिना आपके आशीर्वाद के संभव नहीं हो पाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023

5 हजार किलोमीटर चल कर 40 हजार गांवों में जाना, बिना आपके आशीर्वाद के संभव नहीं हो पाएगा

Prashant-kishore-yatra
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप अपने बच्चों के लिए ऐसी व्यवस्था बना सकते हैं कि किसी के भी बच्चे को पढ़ने या रोजगार के लिए बाहर जाकर गाली खानी नहीं पड़े, तो क्या इसके लिए प्रयास नहीं हो सकता है? आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि हम आप से वोट नहीं मांग रहे हैं और चंदा भी हम नहीं लेते हैं। हम बस आप से मांगने आए हैं आपका आशीर्वाद, क्योंकि ये बहुत कठिन काम है। पिछले 50 सालो में कोई कर भी नहीं पाया है। बिहार के 40 हजार गांवों में घर-घर जाकर समझा रहे हैं। 5 हजार किलोमीटर चलना सामान्य शरीर के बस की बात नहीं है। 5 हजार किलोमीटर चलने में आदमी बीच सड़क पर ही मर जायेगा, ये तभी होगा जब आपका आशीर्वाद होगा। इसके लिए आपका और ऊपर वाले का आशीर्वाद चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: