बिहार : चाचा-भतीजा पूरे प्रदेश को लूट अपना घर चला रहे हैं : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

बिहार : चाचा-भतीजा पूरे प्रदेश को लूट अपना घर चला रहे हैं : प्रशांत किशोर

Prashant-kishore-attack-chacha-bhatija
जन सुराज पदयात्रा के दौरान गोपालगंज में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं, इतना मजबूती से लड़ रहे हैं तो जरूर भाजपा वाला पैसा दे रहा होगा और अगर हम मजबूती से नहीं लड़ते तो आप ही कहते आदमी तो बहुत होशियार हैं, लेकिन मजबूती से नहीं लड़ रहा है, तो कैसे वोट दें। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं पैसा कहां से आ रहा है? आपकी जो सरकार है चाचा-भतीजे की, बिहार जैसे गरीब राज्य में आधा-आधा इनके पास राज्य है, और इसी गरीब जनता, गरीब राज्य से लूट कर वो अपना काम चला रहे हैं। जबकि हमारे बनाए हुए एक दो नहीं अभी 6 राज्यों में सरकार है जिनको बनने में हमने कंधा लगाया है। जिनको आगे वहां जीतना है तो हमारी मदद चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में वह लोग सरकार चला रहे हैं, जिनके बनने में हमने कंधा लगाया है, खून पसीना बहाया है। क्या हमको सौ गाड़ी और दो टेंट लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा?

कोई टिप्पणी नहीं: