बिहार : MSME विकास कार्यालय, द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

बिहार : MSME विकास कार्यालय, द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

  • नए बाजार सुविधा, बाजार श्रृजन, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा 

Msme-workshop-patna
पटना, 1 जनवरी, भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के अंतर्गत स्थित एमएसएमई–विकास कार्यालय, पटना द्वारा पटना में दिनांक 31.01.2023 से 01.02.2023 तक बिहार राज्य के उद्योग संघों, चैम्बर्स एवं पटना जिले में कार्यरत उद्यमियों के सहयोग से खरीद एवं विपणन सहायता योजना (Procurement and Marketing Support Scheme) पर एक कार्यशाला के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा एमएसएमई इकाईयों को नए बाजार सुविधा, नए बाजार श्रृजन, बेहतर पैकेजिंग, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, Digital Advertising, E-Marketing, Gem Portal, Public Procurement Policy इत्यादि के बारे में वृहद रुप से जागरुक करना था। 


कार्यक्रम के आज के द्वितीय दिवस का समापन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ एस के गुप्ता, निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा किया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, आई॰ई॰डी॰एस॰ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, पटना के उप-महाप्रबंधक जे पी सिंह, बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्षा उषा झा, लघु उद्योग भारती, बिहार के संयुक्त महामंत्री सुमन शेखर, पटना नेत्र विशेषज्ञ संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, एवं अन्य एमएसएमई हितधारक कार्यक्रम मे सम्मलित हुए एवं उनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एमएसएमई बोर्ड के दो सदस्यों काशीनाथ सिंह एवं सुधीर जी दाते द्वारा भी शिरकत किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ एस के गुप्ता, निदेशक, भारतीय मानक ब्यूरो ने बिहार के एमएसएमई उद्यमियों के लिए कार्यक्रम को लाभकारी बताया एवं वर्तमान वैश्विक परिस्थिति में प्रतिस्पर्धा में अपने को सक्षम बनाने हेतु एक कदम बताया। उन्होने भारतीय मानक ब्यूरो के एमएसएमई क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एमएसएमई –विकास कार्यालय, पटना के निदेशक श्री प्रदीप कुमार को बधाई एवं सुभकामनाएं ज्ञापित दी।


कार्यक्रम के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि एमएसएमई के विपणन के आवश्यकता को देखते हुई पीएमएस योजना बहुत ही लाभकारी साबित होगी जो उनके विनिर्मित अथवा प्रदान की गई सेवा के मार्केटिंग हेतु एक मौका देगा जिसमे स्टॉल चार्जेस के व्यय को विभाग द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने इस योजना के अन्य कंपोनेंट्स के बारे में भी विस्तार से बताया एवं इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022 - 23 में आयोजित दो सफल औद्योगिक एक्सपो के सितंबर व दिसंबर 2022 के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने इस योजना के अंतर्गत आकांक्षी जिला गया में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित होने वाले उद्यमी मेला 2023 के बारे में भी बताया जो दिनांक 24.02.2023 से 26.02.2023 तक आयोजित की जायेगी जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति एमएसएमई मंत्रालय द्वारा दे दी गई है। उन्होने आज के बजट में एमएसएमई क्षेत्र के लिए घोषित नवीनतम बदलावों का भी ज़िक्र किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नवीनतम चलन,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेना, ZED Certification, खरीद एवं विपणन सहायता योजना (पीएमएस), स्फूर्ति योजना, क्लस्टर विकास योजना, Digital Advertising, E-Marketing, Gem Portal, Public Procurement Policy इत्यादि विषयों पर प्रतिभागियों हेतु प्रस्तुतीकरण संबन्धित विशेषज्ञों द्वारा दी गई एवं सेमिनार भी आयोजित की गई I कार्यक्रम में 150 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन कार्यालय के सहायक निदेशक रविकांत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव आज़ाद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कार्यालय के सहायक निदेशक संजीव कुमार वर्मा, सहायक निदेशक सम्राट एम झा एवं सहायक निदेशक गोपाल कुमार सिन्हा सम्मलित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: