मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा बालिका गृह, संतुनगर एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण, भौआड़ा का निरीक्षण किया गया।गौरतलब हो कि बिहार किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण नियमावली 2017) के प्रावधान के अंतर्गत गठित जिला निरीक्षण समिति जिले में कार्यरत है। जो किशोर न्याय के क्षेत्र में सतत प्रयत्नशील है और समय समय पर किशोर न्याय संरक्षण के लिए निरीक्षण कार्य करती है। अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बालिका गृह में खेल कूद के सामानों के साथ साथ नई किताबों के क्रय के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि यहां मानकों के अनुरूप जगह की कमी है। ऐसे में असुविधा को देखते हुए अन्यत्र उपयुक्त भवन का चुनाव कर शीघ्र प्रतिवेदीत किया जाए। उन्होंने स्वच्छता पर भी बल दिया और बालिकाओं के हित में सुरक्षित वातावरण बनाए रखने हेतु अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड की प्रतिनियुक्ति के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन से समय समय पर दिए जाने वाले टीकों के बारे में भी जानकारी ली और इसे अद्यतन रखने के निर्देश दिए। विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण, भौआडा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक दिन चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा यहां के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने छोटे छोटे बच्चों के समुचित देखभाल के लिए उपस्थित कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उक्त अवसर पर सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, साहब रसूल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दिनेश कुमार चौधरी, सिविल सर्जन, डा ऋषिकांत पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (मुख्यालय) सह सचिव, विशेष किशोर पुलिस इकाई सदर, प्रभाकर तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता, संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

मधुबनी : डीएम के नेतृत्व में जिला निरीक्षण समिति द्वारा की गई बालिका गृह की जांच
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें