बिहार : युवाओं को प्रति माह 5000 रु बेरोजगारी भत्ता दें नीतीश : पटेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

बिहार : युवाओं को प्रति माह 5000 रु बेरोजगारी भत्ता दें नीतीश : पटेल

neelmani-patel-morcha
पटना 23 जनवरी, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त बयान जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमा 5000 रु बेरोजगारी भत्ता देने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विचार करें। मोर्चा नेताओं ने कहा की बिहार में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या दिन प्रतिदिन लगातार बढते से जा रही है। एक ओर जहां बिहार के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है वहीं दूसरी ओर पढ़े-लिखे शिक्षित बेरोजगारों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है जो चिंता का विषय है। सरकार की ओर से बेरोजगार नौजवानों के लिए ना तो रोजगार की व्यवस्था की जा रही है और ना ही उनके विकास के लिए कोई सार्थक कदम उठाया जा रहा है। रोजगार की तलाश में लगातार प्रदेश से युवाओं का पलायन हो रहा है। सरकार के स्तर से इन युवाओं के लिए न तो रोजगार की व्यवस्था की जा रही है और ना ही इनके आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करने का कोई कार्य योजना बनाई जा रही है। बिहार में लंबे समय से युवाओं के विकास के लिए राज्य स्तरीय युवा आयोग की गठन किए जाने की मांग की जा रही है किंतु राज्य सरकार की ओर से इस दिशा में कोई कदम अब तक नहीं उठाया गया जिससे यह प्रमाणित होता है कि महागठबंधन की सरकार ना केवल युवा विरोधी है बल्कि यह सरकार अपने झूठी घोषणाओं के बल पर लगातार युवाओं को ठगने का प्रयास कर रही है। मोर्चा नेताओं ने आगे कहा की सरकार के स्तर से विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अनुबंध के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया को अभिलंब बंद कर खाली सृजित पदों पर विज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के शिक्षित युवाओं की बहाली प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं के समुचित विकास के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाएं ताकि बिहार के युवाओं का विकास तेजी से हो सके एवं बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। 

कोई टिप्पणी नहीं: