बिहार : हाकिम मैडम की गालीबाजी से विकास वैभव चले छुट्टी पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

बिहार : हाकिम मैडम की गालीबाजी से विकास वैभव चले छुट्टी पर

vikash-vaibhav-on-leave
पटना : बिहार में गालीबाज अफसर बेलगाम हो चले हैं। पहले आईएएस केके पाठक की गालीबाजी वाले वीडियो का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि अब होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर द्वारा गाली बकने से आहत तेजतर्रार आईपीएस विकास वैभव ने ट्वीट में अपना दर्द बयां कर राज्य के वरीय अफसरों के आचरण पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया। कड़क आईपीएस विकाश वैभव ने एक ट्वीट में होमगार्ड की डीजी शोभा अहोतकर पर उनके खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल से आहत होने की बात बताई। इसके बाद बिहार के प्रशासनिक हलके में बवाल मच गया है। मामला बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी और आईजी होमगार्ड के बीच का है। आईजी विकास वैभव ने इसबारे में बुधवार की देर रात करीब पौने दो बजे एक ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा—’आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं। प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं। परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है’। यद्यपि कुछ समय बाद आईजी वैभव ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वहीं आईजी वैभव ने फेसबुक पर लिखा कि मेरी पत्नी और माता को संबोधित करके मुझे वरीय डीजी मैडम ने एकांत में गाली दी। रिकॉर्डिंग कर सकता था और इसलिए मोबाइल साथ लाने के लिए मुझे मना किया गया। सच में दुखी हूं। संन्यास हेतु यात्री मन वास्तव में आशान्वित है। परंतु “किंकर्तव्य विमूढ़” नहीं होना चाहता हूं। भयानक रूप से द्रवित हूं। सब माया है। ऐसे अपमान के लिए सर्वशक्तिमान से प्रार्थनारत हूं।

कोई टिप्पणी नहीं: