बिहार : विभिन्न कार्य योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

बिहार : विभिन्न कार्य योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया

Bihar-mnrega-news
आज राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना दिवस है। इसे जमीन पर उतारने का 17 वां साल है। राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना यानी नरेगा जिसे आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा कहा जाता है। केंद्र में सत्तासीन यूपीए-1 की सरकार के मुखिया मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अधिनियम को 2005 में लाया गया। मनमोहन सरकार द्वारा इस राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अधिनियम को दोनों सदनों में पास कराया गया था। वास्तव में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अधिनियम को जमीनी स्तर पर लागू व इसकी शुरुआत सर्वप्रथम 2 फरवारी 2006 में आंध्र प्रदेश राज्य के आनंदपुर जिले के बदलापल्ली गांव से की गयी थी। उसी दिन से यूपीए-1 की सरकार ने देश के 200 पिछड़े जिलों में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना लागू की थी।वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर अनुमंडल के जमसौत पंचायत के जमसौत मुसहरी में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अधिनियम नरेगा का उद्घाटन किया था। यहां के महादलित मुसहर समुदाय के बीच जॉब कार्ड निर्गत कर किया। शुरुआती लक्ष्य के अनुरूप नरेगा को पूरे देश में पांच सालों में फैला दिया। बहरहाल, पूरे देश को इसके दायरे में लाने और मांग को दृष्टि में रखते हुए योजना को एक अप्रैल 2008 से सभी शेष ग्रामीण जिलों तक विस्तार दे दिया गया है। 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही। उस समय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना था कि मनरेगा ने कांग्रेस की नाव पार लगा दी।

   

आज मनरेगा दिवस के अवसर कटिहार जिले के समेली प्रखंड में स्थित ग्राम पंचायत राज मलहरिया के प्रत्येक राजस्व ग्राम पंचायत के चौमुखी विकास के प्रति संवेदनशील कर्तव्यनिष्ठ युवा मुखिया राज कुमार भारती सहित उप मुखिया चंदन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार, पीटीए विवेकानंद, रोजगार सेवक केशव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न कार्ययोजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर उपस्थित युवा मुखिया श्री भारती ने अपने संबोधन में बताया कि पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पंचायत के प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक साथ आठ कार्ययोजनाओं का शिलान्यास अपने पदाधिकारियों के सहयोग से प्रारंभ करने जा रहा हूं। जिससे जल्द से जल्द हमारा पंचायत आदर्श पंचायत बन सकें। इस अवसर पर यूथ पावर के अध्यक्ष हरि प्रसाद मंडल, पूर्व सरपंच अवधेश कुमार आर्य, वार्ड सदस्य भुवनेश्वर प्रसाद राय,राजीव कुमार यादव, महेश मंडल, वार्ड प्रतिनिधि विजय कुमार मंडल, योगेन्द्र मंडल,विजय कुमार पासवान, निशांत कुमार, वार्ड प्रतिनिधि चंदन रविदास,ललन कुमार राय, विनोद सरदार, पंकज कुमार मंडल, राकेश मंडल आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्राथमिक विद्यालय भरेली में चारदीवारी निर्माण कार्य,भरेली पोखर में छठ घाट निर्माण कार्य, उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय मलहरिया में चारदिवारी निर्माण कार्य, माधो भोजराज के घर से महेश्वरी रविदास के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य,कोहोनिया धार सड़क पर आरसीसी कलभट्ट निर्माण कार्य,कोहुवाधार में कलभट्ट निर्माण कार्य, प्राथमिक विद्यालय बखरी तिवारी टोला में मिट्टी भराई सह चारदिवारी निर्माण कार्य आदि कार्ययोजनाओं का शुभारंभ होने से ग्रामीणों में खुशियों का आलम छाया हुआ है। बताते चलें कि इस तरह अनेक पुल पुलिया,नये नये सड़कों का निर्माण, छठघाट निर्माण, एवं चारदिवारी निर्माण कार्य से ग्रामीणों ने मुखिया एवं उप मुखिया के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: