राहील अली, संजय सैनी व तनुप्रिया सिंह परमार की म्युज़िक वीडियो "तेरी गलियों में" रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

राहील अली, संजय सैनी व तनुप्रिया सिंह परमार की म्युज़िक वीडियो "तेरी गलियों में" रिलीज़

Teri-galiyon-music-vedio
मुंबई : निर्माता निर्देशक राहील अली, संगीतकर गायक टीनू पुरोहित और संजय सैनी व तनुप्रिया सिंह परमार के अभिनय से सजा खूबसूरत म्युज़िक वीडियो "तेरी गलियों में" बी 4यू द्वारा रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मुम्बई में इस सॉन्ग को भव्य रूप से लॉन्च किया गया जहां निर्माता निर्देशक राहील अली, संगीतकर गायक टीनू पुरोहित कलाकार संजय सैनी व तनुप्रिया सिंह परमार और कोरियोग्राफर मोना सय्यद मौजूद थीं। यहां गेस्ट के रूप में सोनिया सिंह राजपूत और केपी सिंह पाण्डेय मौजूद थे।यहां मीडिया की भी काफी संख्या देखी गई। गाने में मुख्य भूमिका निभा रहे संजय सैनी ने बताया कि यह एक बहुत ही खूबसूरत गीत है जिसमें तनुप्रिया के साथ आप लोगों को मेरी बेहतर केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। प्रोड्यूसर डायरेक्टर राहील अली का सबसे बड़ा योगदान है इस गाने को इतना अच्छा बनाने के लिए। कोरियोग्राफर मोना सय्यद ने भी इस प्रोजेक्ट को बखूबी डिज़ाइन किया। एक्ट्रेस तनुप्रिया सिंह परमार ने बताया कि वह उत्तरप्रदेश से हैं उनका यह पहला सॉन्ग है जिसको लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने इस सॉन्ग के निर्माता निर्देशक राहील अली सहित अपने को स्टार संजय सैनी का शुक्रिया अदा किया। संगीतकार और गायक टीनू पुरोहित ने कहा कि इस गाने की धुन बड़ी प्यारी है जो यूथ के साथ साथ सभी लोगों को पसन्द आ रहा है। दरअसल यह पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है। हम आगे भी इसी टीम के साथ कुछ और गाने कर रहे हैं। कोरियोग्राफर मोना सय्यद ने कहा कि हमने इस सॉन्ग का फ़िल्मांकन मुम्बई में ही किया था। दोनों लीड एक्टर्स ने खूब मेहनत की है। सॉन्ग के डीओपी अज़हर शेख, गीतकार चंद्रपाल कुशवाहा, सह निर्माता केपी पाण्डेय, को-ऎक्ट्रेस स्मृति हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: