बिहार : जदयू एमएलसी के पटना-आरा समेत देशभर में 18 ठिकानों पर IT रेड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

बिहार : जदयू एमएलसी के पटना-आरा समेत देशभर में 18 ठिकानों पर IT रेड

it-raid-on-jdu-mlc-radha-seth
पटना : आयकर की कई टीमों ने आज मंगलवार को JDU एमएलसी राधाचरण सेठ के बिहार स्थित तीन जिलों समेत देशभर में 18 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। बिहार में आरा और पटना के अलावा दिल्ली, यूपी और दूसरे राज्यों में यह छापा मारा गया। एमएलसी के साथ ही उनके करीबियों के ठिकानों को भी आयकर की टीमों ने खंगाला है। इनमें बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव स्थित ब्रॉडसन के एमडी के डॉ अशोक प्रसाद का घर भी शामिल है। राधाचरण सेठ दूसरी बार जदयू से एमएलसी बने हैं। पहली बार वे 2015 में राजद से एमएलसी बने थे। आरा-बक्सर स्थानीय प्राधिकार से बिहार विधान परिषद पहुंचने वाले राधाचरण सेठ शुरू में आरा रेलवे स्टेशन पर मिठाई की दुकान चलाते थे। फिर मिठाई दुकानदार से वे होटल के मालिक बने और फिर जमीन और रियल एस्टेट के बिजनेस में उतर गए। उनकी किस्मत बालू के कारोबार में ऐसी चमकी वे राजनेता बन एमएलसी चुने गए। राजनीति और बालू ठेके के कारोबार में राधाचरण की संपत्ति काफी बढ़ी। इसी सिलसिले में अब आयकर विभाग ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है।

कोई टिप्पणी नहीं: