बिहार : श्रम और श्रमिकों को मिले सम्‍मान : केदार गुप्‍ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023

बिहार : श्रम और श्रमिकों को मिले सम्‍मान : केदार गुप्‍ता

Kudhni-mpa-kedar-prasad-gupta
कुढ़नी से विधायक हैं केदार प्रसाद गुप्‍ता। बजट की प्राथमिकताओं के संबंध में वे कहते हैं कि इसमें गरीब, मजदूर, नवजवान और बेरोजगारों का ध्‍यान रख जाना चाहिए। इन सब लोगों के जीवन में सुधार के उपाय करना चाहिए। श्रमिकों के श्रम का सम्‍मान हो, उनको उचित मजदूरी मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। वे कहते हैं कि शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में सुधार का उपाय किया जाना चाहिए। स्‍कूलों का भवन नहीं है, शिक्षकों का अभाव है। शिक्षा में गुणवत्‍ता नहीं है। ये सब मिलकर शिक्षा व्‍यवस्‍था को नकारा बना देते हैं। उनका मानना है कि सरकारी स्‍कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र-छात्राएं समाज के वंचित और गरीब वर्गों के ही होते हैं। सरकार को इस ओर ध्‍यान दिया जाना चाहिए। श्री गुप्‍ता कहते हैं कि विधान सभा सत्र के दौरान क्षेत्र की समस्‍याओं को सदन में उठाएंगे और उनके समाधान का पूरा प्रयास करेंगे। जनता की अन्‍य समस्‍याओं को भी उठाएंगे और उनके समाधान के लिए सरकार से आग्रह करेंगे।





---- वीरेंद्र यादव न्यूज ----

कोई टिप्पणी नहीं: