मधुबनी : 11 फरवरी को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

मधुबनी : 11 फरवरी को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।

Lok-adalat-madhubani
मधुबनी,जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधुबनी सचिव एवं शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने लोक अदालत की सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ किया बैठक।  प्रीतम कुमार रतन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मधुबनी एवं शैलेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी के द्वारा 11 फरवरी 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष से जिले के विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन मोड में बैठक आयोजित हुई। बताते चलें कि 11 सितंबर 2021 शनिवार को व्यवहार न्यायालय,मधुबनी में प्रातः 10 बजे से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत  का सफलतापूर्वक संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।  इसकी सफलता को लेकर विभिन्न मामलों के लिए अलग-अलग बेंच का गठन भी किया गया है। इसमें दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर मामले का निष्पादन किया जाएग।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न विभागों ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन योग्य वादों को चिन्हित कर जिला विधिक सेवा प्राधिकार को  सूची उपलब्ध करवाई है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनिय अपराधिक मामले,धारा 138 एन आई ए एक्ट के अंतर्गत वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक विवाद ,जनोपयोगी सेवाएं, दीवानी वाद एवं अन्य समनिय मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाएगा। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार मधुबनी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर संपर्क किया जा सकता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार उपयुक्त सभी प्रकार की वादों के पक्षकारों से आग्रह किया है कि इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों का निष्पादन 11 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार अवश्य उठाये। 

कोई टिप्पणी नहीं: