बिहार : भागलपुर में जदयू नेता को मारी तीन गोलियां, हालत नाजुक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

बिहार : भागलपुर में जदयू नेता को मारी तीन गोलियां, हालत नाजुक

jdu-leader-shoot-in-bhagalpur
भागलपुर : बीती देर रात को बेखौफ बदमाशों ने भागलपुर में जदयू के एक नेता को गोलियों से छलनी कर दिया। उसे सीने में तीन गोलियां मारी गईं जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी नेता जदयू का प्रखंड अध्यक्ष बताया जाता है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर गांव में घटी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस वारदात को पुराने विवाद के कारण अंजाम दिया गया है। फिलहाल एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार खैरपुर निवासी जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव पर उनके घर में ही तीन युवकों ने गोली मार दी। आरोपी पहले से ही उनके घर में घुसकर घात लगा छिपे हुए थे। बताया गया कि जैसे ही पप्पू यादव घर के अंदर आये, आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घायल जदयू नेता के भाई ने बताया कि तान माह पहले बकरी के बच्चे को लेकर गांव में विवाद हुआ था। इसी को लेकर देर रात पप्पू यादव पर जानलेवा हमला किया गया। कुल छह गोलियां चलाईं गईं जिनमें से तीन पप्पू यादव के सीने में लगी।

कोई टिप्पणी नहीं: