बिहार : केंद्र सरकार की वित्तीय अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी धरना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

बिहार : केंद्र सरकार की वित्तीय अनियमितता के खिलाफ कांग्रेस का राज्यव्यापी धरना

  • एसबीआई और एलआईसी के घाटे पर कांग्रेस के राज्य, जिला और प्रखंड इकाइयों ने दिया एक दिवसीय धरना
  • जनता के पैसों को अडानी के हाथों में सौंप देश को प्रधानमंत्री ने संकट में डाला : राजेश राठौड़

bihar-congress-pritest-on-sbi
पटना। एलआईसी और एसबीआई जैसी सरकारी वित्तीय संस्थानों के पैसों के वित्तीय अनियमितता पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने एसबीआई और एलआईसी के जिला कार्यालयों पर राज्यव्यापी एकदिवसीय धरने का आयोजन किया। पटना महानगर में जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन के नेतृत्व में एसबीआई गांधी मैदान मुख्य शाखा के बाहर कांग्रेसजन ने धरना दिया। धरने में पहुंचे बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि  करोडों भारतीयों के गाढ़ी कमाई  की जमा पूंजी की राशि जो इन सरकारी संस्थाओं में जमा रखी गयी है उसे अपने चंद पूंजीपति मित्रों के व्यक्तितगत लाभ के लिए जोखिम में डाल देने वाले केंद्र सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी को आम जनता के हित में भी सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्षमा मांगते हुए नैतिकता के आधार पर अपनी आधिकारिक सफाई पेश करनी चाहिए कि आखिर किस आधार पर उन्होंने देश की आम जनता के पैसों को अपने पूंजीपति मित्र अडानी के हाथों में सौंप दिया। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने बार-बार जिन बातों को लेकर आगाह किया उन सभी मामलों में केंद्र सरकार की नीति शिथिल रही और उसका खामियाजा देश को भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज इन्हीं मुद्दों के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभी जिला समितियों और प्रखंड समितियों द्वारा एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के समक्ष धरना का आयोजन किया गया है। धरने का नेतृत्व कर रहे पटना महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष शशि रंजन ने कहा कि देश को चंद पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रख केंद्र की मोदी सरकार ने देश के आमजन को अंधेरे में रखकर उनके एलआईसी और एसबीआई जैसे  पब्लिक सेक्टर के इकाइयों  जिनमें देश की के असंख्य जनता की जीवन भर की कमाई संचित रहती है उसके बिना किसी वाजिब सुरक्षा गारंटी के अडानी को सौंप देना निंदनीय है। देश की आम जनता के पैसों से केंद्र की मोदी सरकार अपने सहयोगी पूंजीपतियों के लिए हवा महल तैयार कर रही है जो कमजोर नींव पर टिके हुए हैं। धरने में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव कुमार रोहित, पंकज यादव, अनूप कुमार, पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पासवान,प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुमार, कृष्ण गोपाल, शमीम अख्तर,हेमन्त चतुर्वेदी, जिला कांग्रेस पदाधिकारी जावेद इकवाल, निशांत करपटने, साहिल शर्मा,पवन केसरी, अविनाश कुमार, विशाल यादव, सुदय शर्मा, पूनम यादव, मनोज यादव, शरीफ रंगरेज के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: