- दैनिक भास्कर जयनगर के दिवंगत पत्रकार सुनील कुमार के लिए हुआ शोक सभा का आयोजन

मधुबनी/कलुआही/मधवापुर, आइरा परिवार मधवापुर द्वारा साहरघाट में शोकसभा का आयोजन किया गया। पत्रकारों ने जयनगर दैनिक भास्कर के पत्रकार सुनील कुमार को श्रद्धांजलि दी। हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार एसके दीपक की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। मधुबनी न्यूज कार्यालय में पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। संगठन के जिला संयोजक गांधी मिश्र गगन, प्रभात खबर से मनोज कुमार, मधुबनी न्यूज से रिचि कुमारी सिन्हा, मन्नी भगत, सुनील कुमार, हीरा शर्मा, एम लाइब से कुमार आशुतोष निखिल, सोनभद्र से मनोज सिंह आदि कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं कलुआही में प्रखंड आईरा संघ द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत पत्रकार सुनील कुमार के असामयिक निधन पर कलुआही प्रखंड आईरा द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस श्रद्धांजलि में कलुआही प्रखंड के आईरा संघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सुमन, प्रभात खबर के पत्रकार सदाव अख्तर, दैनिक भास्कर के सरमोद लाल दास सहित जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उदय कांत चौधरी एवं जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केदारनाथ भंडारी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें