मधुबनी : चोरों ने गायब कर दी रेलवे लाइन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

मधुबनी : चोरों ने गायब कर दी रेलवे लाइन

railway-track-thept-madhubani
मधुबनी, बिहार के नटवरलाल चोरी का रिकार्ड दर रिकार्ड कायम कर रहे हैं। कभी पुल तो कभी मोबाइल टॉवर के बाद चोरों ने ऐसा कारनामा किया है जिसे चोरी का वर्ल्ड रिकार्ड कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। यहां चोरों ने बिछी हुई रेलवे लाइन ही गायब कर दी है। समस्तीपुर रेलमंडल में चोर करीब दो किलोमीटर तक रेलवे पटरी ही उखाड़ ले भागे जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल में बिछी हुई रेल लाइन को चोर उखाड़ ले गए और उसे स्क्रैप में बेच दिया। चोरी के इस अनूठे कारनामे को चोरों ने समस्तीपुर रेलमंडल के मधुबनी जिलांतर्गत पंडौल में अंजाम दिया। मामले के खुलासे के बाद रेलमंडल ने आनन-फानन में आरपीएफ के दो अधिकारियों को निलंबित किया है। बताया गया कि लोहट चीनी मिल के लिए पंडौल स्टेशन से बने रेलवे लाइन का स्क्रैप गलत तरीके से गायब किया गया है। विभागीय स्तर पर जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के पंडौल स्टेशन से लोहट चीनी मिल के लिए रेलवे लाइन बिछाई गई थी। चीनी मिल लंबे समय से बंद होने के बाद इस लाइन को बंद कर दिया गया था। रेलवे लाइन की पटरी को बिना टेंडर के आरपीएफ की मिलीभगत से स्क्रैप कारोबारी के हाथों बेच दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: