मधुबनी : डीएम ने "सहारा नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र" का दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

मधुबनी : डीएम ने "सहारा नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र" का दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन।

  • नशा की लत चाहे शराब से हो या अन्य नशीली पदार्थो से, यह हर हाल में मौत का ही सामान है जो सर्वथा त्याज्य है।
  • सामाजिक बुराई को सामाजिक चेतना के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है।

Nasha-mukti-kendra-madhubani
मधुबनी, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने भरारी मोड़, आदर्श थाना सकरी के निकट "सजिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने भरारी मोड़, आदर्श थाना सकरी के निकट "सहारा नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र" का दीप प्रज्ज्वलित कर  उद्घाटन किया।"गांधी जी ने कहा था कि शराब आदमियों से ना सिर्फ  उनका पैसा छीन लेती है बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेती है। "शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है।उक्त बातें जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नशामुक्ति केंद्र के उद्घाटन उपरांत कही। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु शराब के सेवन के कारण हो जाती है। जिलाधिकारी ने बताया कि आत्महत्या के कुल मामलों का 18% ,आपसी झगड़े का 18%, सड़क दुर्घटनाओं का 27% और मिर्गी के 13% मामले शराब के सेवन के कारण ही होते हैं । उन्होंने कहा किआजकल लोग नशे के लिए न केवल चोरी -छिपे  अवैध शराब का सेवन ही नही करते बल्कि, कई अन्य युक्तियों का भी इस्तेमाल करते हैं।  नशा की लत चाहे शराब से हो या अन्य नशीली पदार्थो से, यह हर हाल में मौत का ही सामान है जो सर्वथा त्याज्य है। इससे लोगों की जिंदगियां कभी संवर नहीं सकती। बल्कि,  यह बर्बादी के मुहाने पर ही ले जाती है। खासकर हमारे युवा वर्ग को नशा पूर्ण रूप से दिशाहीन बना देती है। जिससे वो अपराध के रास्ते पर बढ़ने लगते हैं । उन्होंने कहा कि जिंदगी बहुत खूबसूरत है, इसे सकारात्मक तरीके से जीना चाहिए। उन्होंने बताया कि सहारा नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र इस वर्ष 01 मई से पूरी क्षमता से कार्य करने लगेगा। यह एक अच्छी शुरुआत होगी। जिससे नशा के चुंगल में फंसे लोगों के परिवार को इस बात की उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में उनके मरीजों के लिए न केवल नशा मुक्ति बल्कि उनके पुनर्वास की दिशा में भी कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहने के संदेश को हमें जन जन तक पंहुचाने के लिए आम जनों के सहयोग की आवश्यकता होगी। सामाजिक बुराई को सामाजिक चेतना के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह संस्था जिले के सभी प्रखंडों में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित करेगी, ताकि, लोगों को नशे की बुराइयों से अवगत कराया जा सके। उक्त अवसर पर जिला परिषद सदस्य, शाईदा बानो, एडीएसएस, आशीष प्रकाश अमन, फिरोज अहमद खां, सचिव, महिला शिशु केंद्र, मुजफ्फरपुर, मो अफरोज, मो साबिर, आजम खान, भरत साहू सहित सहारा नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: