बिहार : 10 लाख नौकरी तो नहीं दिए पर बदले में लाठी जरूर दे रहे हैं : प्रशांत किशोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

बिहार : 10 लाख नौकरी तो नहीं दिए पर बदले में लाठी जरूर दे रहे हैं : प्रशांत किशोर

Giving-lathi-instead-job
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सीवान जिले में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने सुना होगा अमेरिका और इंग्लैंड में जो चुनाव लड़ते हैं, उनको सिर्फ यह नहीं बोलना होता है कि वो क्या करेंगे, उनको यह भी बताना होता है कि वह कैसे करेंगे। इसी क्रम में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आपने सुना होगा, अभी बोले थे सरकार बनेगी तो दस लाख नौकरी दे देंगे, लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद नौकरी तो नहीं दिए लेकिन युवाओं को लाठी जरूर दे दिए। हम ऐसी व्यवस्था नहीं बना रहे हैं । हम पैदल चल रहे हैं और देख रहे हैं कि आपके गांव, समाज में क्या समस्या है। उसके सुधार के लिए क्या व्यवस्था करनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: