मधुबनी : फाइनल में पूर्णियाँ ने दरभंगा को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

मधुबनी : फाइनल में पूर्णियाँ ने दरभंगा को 6 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया

  • विजेता टीम पूर्णियाँ को 1 लाख रुपया व ट्रॉफी, उप विजेता दरभंगा की टीम को 51 हजार रुपया व ट्रॉफी

Purniyan-won-tournament
अंधराठाढ़ी/मधुबनी, स्थानीय राजेश्वर गिरी उच्च विद्यालय के मैदान पर चल रही रामफल रामअवतार स्मृति टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल मैच में पूर्णियाँ की टीम ने दरभंगा की टीम को 6 विकेट से हराकर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। रबिबार को खेले गए मैच में पूर्णियाँ टीम के कप्तान विजय भारती ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया। दरभंगा की टीम पहले बल्लेवाजी करते हुए 19.5 ओवर में 199 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई।त्रिपुरारी केशव 14 रन, विपिन सौरव 30 रन, सकिबुल गनी 31 रन, अलतमिष 4 रन, विभूति भास्कर 13 रन, सचिन सिंह 31 रन, आशुतोष सिंह 30 रन और अभिषेक 33 रन और अनुराग नाबाद 4 रन बनाया।पूर्णियाँ टीम के गेंदवाज बाचस्पति 2 विकेट, सूर्य वंश 4 विकेट, अंकित 2 विकेट, आयुष और पीटर मरांडी ने 1- 1विकेट लिया। जबाब में बल्लेवाजी करते हुए पूर्णियाँ की टीम 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 203 रन बनाया।अंकित 34 रन,अभिषेक बाबू 18 रन, नितिन 39 रन, सूर्य वंश नाबाद 57 रन और वाचस्पति 47 नाबाद 47 रन बनाया। दरभंगा टीम के गेंदवाज कप्तान सुभाष चंद्रा 1 और अनुराग ने 1-1 विकेट लिया।


Purniyan-won-tournament
मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह व अमित रंजन, स्कोरर अमरेश कुमार व मुकेश कामत, कॉमेंटेटर राजा कुमार राज, भारतेन्दु चौधरी और दया नन्द चौधरी थे। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्णियाँ टीम के सूर्य वंश को पूर्व प्रमुख केशव चौधरी के हाथों 11 रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया गया। सर्व श्रेष्ठ बल्लेवाज का पुरस्कार पूर्णियाँ टीम के अंकित सिंह को 5 हजार रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दरभंगा टीम के त्रिपुरारी केशव को  महादेव प्रसाद के हाथों 21 हजार रुपया व ट्रॉफी प्रदान किया गया। उप विजेता टीम दरभंगा को 51 हजार रुपया व ट्रॉफी संदीप फाउंडेसन के प्रतिनिधि व पूर्व क्रिकेटर दिलीप झा के हाथों प्रदान किया गया। विजेता टीम पूर्णियाँ को 1 लाख रुपया व ट्रॉफी  समाजसेवी संतोष झा के हाथों प्रदान किया गया। टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष अरविन्द चौधरी व सचिव संजय कुमार चौधरी ने बताया कि फाईनल मैच में करीब 25 हजार दर्शक प्रत्येक चौके और छक्के पर तालियाँ बजाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अम्पायर अमित रंजन व सुरेन्द्र नारायण सिंह ने वेहतरीन अम्पायरिंग कर दर्शकों का मन मोह लिया। मौके पर टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष अरविन्द कुमार चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष राम गुलाम भंडारी,  उपाध्यक्ष संजीब चौधरी, सचिव संजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार कामती व कमलेश कुमार, पूर्व प्रमुख केशव चौधरी, कैवर्त समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम नारायण भंडारी उर्फ फुले भंडारी, जय प्रकाश झा,  अरुण कुमार  सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: